छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: भाजपा की फाइनल लिस्ट जारी, चार उम्मीदवारों का किया ऐलान

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh BJPs Candidates List- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को भाजपा ने चार उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसी के साथ ही अब पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.

भाजपा ने बची हुई 4 सीटों बेमेतरा, कसडोल, अंबिकापुर और बेलतरा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी ने बेलतरा से सुशांत शुक्ला, अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है.

 

ADVERTISEMENT

बता दें कि नक्सल प्रभावित राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 7 नवंबर (20 सीटें) और 17 नवंबर (70 सीटें) को दो चरणों में मतदान होगा.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस के ये उम्मीदवार होंगे सामने

बेलतरा- विजय केशरवानी

ADVERTISEMENT

बेमेतरा- आशीष छाबड़ा

कसडोल-संदीप साहू

अंबिकापुर- टीएस सिंहदेव

 

साल 2018 में क्या था पार्टी का हाल?

2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने कुल 90 सीटों में से 68 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा 15 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. पूर्व सीएम दिवंगत अजीत जोगी द्वारा स्थापित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को पांच सीटें मिलीं और उसके सहयोगी दल बहुजन समाज को पांच सीटें मिलीं. पार्टी (बसपा) ने दो क्षेत्रों में जीत हासिल की थी. सत्तारूढ़ पार्टी ने 2018 के बाद पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में जीत के साथ राज्य में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. वर्तमान में कांग्रेस की संख्या 71 है. सदन में वर्तमान में विपक्षी भाजपा के पास 13 सीटें, जेसीसी (जे) के पास 3 और बसपा के पास 2 सीटें हैं. एक सीट फिलहाल खाली है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT