बघेल ने राहुल गांधी को सुनाया चुटकुला, कांग्रेस नेता की बात सुन हंसने लगे भूपेश

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Bhupesh Baghel told joke to Rahul Gandhi- बिहार की सियासत में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की एंट्री के बाद उनकी चर्चा जोरों पर है. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Bihar) ने भी मंगलवार को बिहार की एक सभा में भूपेश बघेल का नाम लिया. साथ ही उनके हवाले से एक चुटकुला भी सुना दिया. इस दौरान भूपेश बघेल हंसते नजर आए.

राहुल गांधी ने बिहार के पूर्णिया जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनको भूपेश बघेल ने एक चुटकुला सुनाया. मंच पर उपस्थित बघेल यह सुनकर हंसने लगे. यह चुटकुला बिहार की राजनीति पर था. जिसमें सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पाला बदलने को लेकर तंज कसा गया. हालांकि इसमें जदयू नेता का नाम नहीं लिया गया.

ये है बघेल का चुटकुला जिसे राहुल ने सुनाया

राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बघेल ने उनको एक चुटकुला सुनाया. उन्होंने आगे कहा,  “आपके चीफ मिनिस्टर गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए. वहां धूम-धाम था. वहां पर बीजेपी के नेता, गवर्नर साहब और सभी एमएलए बैठे थे. शपथ ग्रहण होता है. मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाती है. उनके दो तीन मंत्री भी शपथ लेते हैं. खूब तालियां बजती हैं. फिर नीतीश जी वापस सीएम हाउस की ओर निकल जाते हैं. गाड़ी में उनको पता लगता है कि वह अपना शॉल भूल गए हैं. वह ड्राइवर को वापस लौटने के लिए कहते हैं. वह राजभवन वापस चले जाते हैं. गवर्नर कहते हैं, “इतनी जल्दी फिर वापस क्यों आ गए…”

ADVERTISEMENT

राहुल ने नीतीश का बिना नाम लिए कहा कि थोड़ा सा दबाव और वह यूटर्न ले लेते हैं.

Loading the player...

बिहार में क्या कर रहे हैं बघेल?

लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में मचे राजनीतिक घमासान के बीच भूपेश बघेल को सूबे में चल रही राजनीतिक गतिविधियों और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस ने उनको वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पर्यवेक्षक का दायित्व मिलने के बाद बघेल एक्शन मोड में आए और रविवार को बिहार के पूर्णिया पहुंचे. बिहार में राजनीतिक गहमाहगमी के बीच बघेल रविवार को ही पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक में शामिल हुए. बहरहाल बघेल बिहार के सियासी हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं.

ADVERTISEMENT

राहुल ने और क्या कहा?

पार्टी सांसद राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने “किसानों का विश्वास खो दिया है” और अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह इसे वापस हासिल करने की कोशिश करेगी. गांधी ने बिहार के पूर्णिया जिले में किसानों के साथ बातचीत में यह आश्वासन दिया, जहां उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ उनके दल के राज्य में प्रवेश के एक दिन बाद पहुंची थी.

ADVERTISEMENT

राज्य के किसानों और मजदूरों के बीच पीढ़ियों से लोकप्रिय रहे गमछा (तौलिया) को अपने सिर पर लपेटते हुए गांधी ने कहा, “(मोदी) सरकार किसानों के डर को दूर करने में विफल रही है. दरअसल, इसने उनका भरोसा खो दिया है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप हमें एक मौका दें और हम आपका विश्वास दोबारा जीतने की कोशिश करेंगे.”

राहुल ने छत्तीसगढ़ का किया जिक्र

जैसे ही राहुल के शब्दों पर तालियां बजने लगीं, उन्होंने कहा: “कृपया ध्यान दें कि ये खोखले शब्द नहीं हैं. हमारा पिछला रिकॉर्ड अपने बारे में बोलता है. हम किसान हितैषी भूमि अधिग्रहण बिल लाए, 72,000 करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए, और छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों (जहां पार्टी हाल तक सत्ता में थी) में हमने सुनिश्चित किया कि किसानों को उनकी उपज के लिए पर्याप्त कीमत मिले.

इसे भी पढ़ें- Bhupesh Baghel Politics: बिहार में सियासी घमासान के बीच क्या कर रहे थे भूपेश बघेल?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT