Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल, जानें कब होगी बारिश…

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh Weather News- छत्तीसगढ़ का मौसम  एक बार फिर बदलता दिखाई दे रहा है.मानसून के कमजोर पड़ते ही तेज बारिश का दौर थोड़ा थम गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन तक राज्य में बारिश के आसार कम है. हालांकि सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं नए सिस्टम के सक्रिय होने से 10 अगस्त के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि प्रदेश में अब तक 617.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका के असर से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं. हालांकि इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. लेकिन 10 अगस्त के बाद से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है.

बिजली गिरने की भी संभावना

बता दें कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, करनाल, बरेली और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक स्थित है.  एक चक्रीय चक्रवात परिसंचरण बांग्लादेश के ऊपर है. इसके असर से मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार है और कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT