Lok Sabha Elections 2024: 11 सीटों पर होगी तीखी जंग, 2019 में ऐसा था रंग, समझें पूरा हाल

अक्षय दुबे 'साथी'

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election  2024
Lok Sabha Election 2024
social share
google news

Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला जारी है. तीन चरणों में होने वाले चुनाव में दोनों ही दल अपनी पूरी ताकत आजमाते नजर आ रहे हैं. इस बार मुकाबले में कौन बाजी मारेगा और किसको मात मिलेगी यह तो 4 जून को पता चल जाएगा लेकिन इससे पहले समझिए साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों (Lok Sabha Elections Result 2019)  में किसका दबदबा था.

 

Lok Sabha Elections 2019- जानें 11 सीटों का हाल

1-Bastar

बस्तर (Bastar) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी दीपक बैज (Deepak Baij) ने जीत हासिल की थी. उनको 402,527 वोट मिले थे. बैज ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार बैदूराम कश्यप (Baidu Ram Kashyap) को हराया था. उन्हें 363,545 मत हासिल हुए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2-Bilaspur

बिलासपुर (Bilaspur) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अरूण साव (Arun Sao) ने जीत हासिल की थी. उनको 634,559 वोट मिले थे. साव ने कांग्रेस (Congress) के अटल श्रीवास्तव (Atal Shrivastav) को हराया था. उन्हें 492,796 मत हासिल हुए थे.

 

ADVERTISEMENT

3- Durg

दुर्ग (Durg) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां बीजेपी (BJP) प्रत्याशी विजय बघेल (Vijay Baghel) ने जीत हासिल की थी. उनको 849,374 वोट मिले थे. बघेल ने कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार प्रतिमा चंद्राकर (Pratima Chandrakar) को हराया था. उन्हें 457,396 मत हासिल हुए थे.

ADVERTISEMENT

 

4- Janjgir-Champa

जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां बीजेपी (BJP) प्रत्याशी गुहाराम अजगले (Guharam Ajgalley) ने जीत हासिल की थी. उन्हें 572,790 वोट मिले थे. अजगले ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज (Ravi Parasram Bhardwaj) को हराया था. उन्हें 489,535 वोट हासिल हुए थे.

 

5- Kanker

कांकेर (Kanker) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां बीजेपी (BJP) प्रत्याशी मोहन मंडावी (Mohan Mandavi) ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 546,233 वोट मिले थे. मंडावी ने कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर (Biresh Thakur) को हराया था. उन्हें 539,319 मत हासिल हुए थे.

6- Korba

कोरबा (Korba) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी ज्योत्सना चरण दास महंत (Jyotsna Charandas Mahant) ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 523,410 वोट मिले थे. महंत ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे (Jyoti Nand Dubey) को हराया था. उन्हें 497,061 मत हासिल हुए थे.

7- Mahasamund

महासमुंद (Mahasamund) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां बीजेपी (BJP) प्रत्याशी चुन्नी लाल साहू (Chunni Lal Sahu) ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 616,580 वोट मिले थे. साहू ने कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार धनेंद्र साहू (Dhanendra Sahu) को मात दी थी. उन्हें 526,069 मत हासिल हुए थे.

8- Raigarh

रायगढ़ (Raigarh) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां बीजेपी (BJP) प्रत्याशी गोमती साय (Gomati Sai) ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 658,335 वोट मिले थे. साय ने कांग्रेस उम्मीदवार लालजीत सिंह राठिया (Laljeet Singh Rathia) को हराया था. उन्हें 592,308 वोट हासिल हुए थे.

 

9- Raipur

रायपुर (Raipur) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां बीजेपी (BJP) प्रत्याशी सुनील कुमार सोनी (Sunil Kumar Soni) ने जीत दर्ज की थी. उनको 837,902 वोट मिले थे. सोनी ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे (Pramod Dubey) को मात दी थी. उन्हें 489,664 वोट हासिल हुए थे.

 

10- Rajnandgaon

राजनांदगांव (Rajnandgaon) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां बीजेपी (BJP) प्रत्याशी संतोष पांडेय (Santosh Pandey) ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 662,387 वोट मिले थे. पांडेय ने कांग्रेस उम्मीदवार भोला राम साहू (Bhola Ram Sahu) को हराया था. उन्हें 550,421 मत हासिल हुए थे.

11- Sarguja

सरगुजा (Sarguja) लोकसभा क्षेत्र, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक है. साल 2019 के चुनावों में यहां बीजेपी (BJP) प्रत्याशी रेणुका सिंह सरुता (Renuka Singh Saruta) ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 663,711 मत मिले थे. रेणुका ने कांग्रेस प्रत्याशी खेल साय सिंह (Khel Sai Singh) को हराया था. उन्हें 505,838 वोट मिले थे.

 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT