Lok Sabha Election 2024: गरीबों के लिए INDIA गठबंधन का बड़ा ऐलान, बीजेपी ने कहा कांग्रेस को दिखने लगी है हार
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच INDIA गठबंधन ने बड़ा ऐलान कर दिया है.INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर प्रत्येक गरीब व्यक्ति को हर महीने 10 किलो अनाज दिया जाएगा. इस ऐलान के बाद सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी का कहना है कि चार चरण के बाद कांग्रेस को अपनी हार दिखने लगी है इसलिए ये घोषणा की गई है.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच INDIA गठबंधन ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐलान किया कि INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर प्रत्येक गरीब व्यक्ति को हर महीने 10 किलो अनाज दिया जाएगा. वर्तमान में गरीब परिवारों को भाजपा सरकार 5 किलो का मुफ्त राशन देती है.इस ऐलान के बाद बीजेपी का कहना है कि चार चरण के बाद कांग्रेस को अपनी हार दिखने लगी है इसलिए ये घोषणा की गई है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'कांग्रेस-UPA सरकार ही खाद्य सुरक्षा क़ानून लाई थी, आज मोदी जी उसी ग़रीबों के राशन पर अपनी तस्वीर चिपकाकर ये जता रहें हैं कि ये उन्होंने दिया है. बल्कि ग़रीबों का मुफ़्त अनाज उनका क़ानूनी हक़ है, जो डॉ मनमोहन सिंह जी और श्रीमती सोनिया गांधी जी की हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया था.'
बीजेपी की विदाई तय- खड़गे
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोग भाजपा से बहुत नाराज हैं.4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी. उस दिन बीजेपी की विदाई तय है.उन्होंने कहा कि चौथे चरण के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत हुआ है.इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है.2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है.यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.यह दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है.
ADVERTISEMENT
बीजेपी ने कहा डर गई है कांग्रेस
वहीं इंडिया गठबंध के इस ऐलान के बाद बीजेपी का पलटवार सामने आ गया है. छत्तीसगढ़ Tak से बातचीत में बीजेपी प्रवक्ता वासु शर्मा ने कहा, 'चार चरण के बाद कांग्रेस पार्टी की हालात नाजुक हो चुकी है. चार चरण गुजरने के बाद कांग्रेस पार्टी को हार दिखने लगी है.लेकिन भाजपा और पीएम मोदी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. चार चरण के बाद 270 सीटों पर भाजपा की जीत तय है.झूठ का पुलिंदा लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जा रही है.गरीब के लिए पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी बेहतर काम कर रही है.देश की गरीब जनता भाजपा के साथ है. देश की जनता गुमराह नहीं होगी और 4 जून को 400 पार लाकर बीजेपी सरकार बनाएगी.'
बीजेपी के पेट में दर्द क्यों?- कांग्रेस
बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस का भी जवाब सामने आया. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, 'कांग्रेस गरीबों के लिए कोई योजना लेकर आती है तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों होता है.राइट टू फूड यानी भोजन का अधिकार योजना UPA सरकार में बना था.उसी के तहत प्रति व्यक्ति को 5 किलो का राशन भाजपा सरकार दे रही है,जिसे मुफ्त में देने की बात सरकार बता रही है. लेकिन ये मुफ्त नहीं है, ये उनका कानूनी अधिकार है.कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक गरीब व्यक्ति को 10 किलो अनाज मिलेगा.4 जून को नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं. INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी.हर वर्ग के लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव होगा.लोगों क महंगाई से मुक्ति, GST से मुक्ति और सरकारी नौकरी मिलेगी.गरीबों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कांग्रेस ने हमेशा काम किया है और आगे भी करती रहेगी.'
ADVERTISEMENT
निधि भारद्वाज की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT