CG Third Phase Election Voting: सात सीटों पर धुरंधरों का रेला, पब्लिक करेगी बड़ा खेला!

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

CG Third Phase Election Voting
CG Third Phase Election Voting
social share
google news

CG Third Phase Election Voting: छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 7 सीटों पर मंगलवार को मतदान है. इन लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे.इन 7 सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में कुल  1,39,01,285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.केंद्रीय बलों की 202 कंपनियों, पुलिस बल और जिला रिजर्व गार्ड के 60,000 से अधिक जवानों की तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच सातों पर मतदान जारी है.

बता दें, छ्त्तीसगढ़ की इन सात सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है.छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 2004,2009 और 2014 में 11 में से 10 सीटें जीती थी. बस 2019 के चुनाव में कांग्रेस दो सीटें जीतने में सफल हुई थी.जिन सात सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा (अनुसूचित जाति आरक्षित), सरगुजा (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) और रायगढ़ (एसटी) शामिल है. वर्तमान में बस कोरबा सीट कांग्रेस के पास है, बाकी सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

जानें कहां किसके बीच मुकाबला 

रायपुर सबसे हाईप्रोफाइल सीट है जहां राज्य के शिक्षामंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से है. कोरबा सीट पर भाजपा ने अपनी प्रभावशाली महिला नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है.इसी तरह दुर्ग में भाजपा के वर्तमान सांसद विजय बघेल का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र साहू से हैं. बिलासपुर सीट में कांग्रेस की तरफ से देवेंद्र यादव मैदान पर हैं, जिनका मुकाबला बीजेपी के पूर्व विधायक तोखन राम साहू से है. वहीं सरगुजा में बीजेपी के चिंतामणि महाराज और कांग्रेस की शशि सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है. जांजगीर-चांपा से कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे शिवकुमार डहरिया का मुकाबला बीजेपी की कमलेश जांगड़े से हैं.इसके अलावा रायगढ़ सीट से कांग्रेस की तरफ से मेनका सिंह और बीजेपी की तरफ से राधेश्याम राठिया ताल ठोक रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कुल 168 उम्मीदवार मैदान पर 

निर्वाचन आयोग ने बताया कि 26 महिलाओं समेत कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं.सबसे अधिक 38 प्रत्याशी रायपुर में हैं, इसके बाद बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 हैं. 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं और थर्ड जेंडर के 620 सदस्यों सहित 1,39,01,285 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों की लगभग 202 कंपनियों और जिला पुलिस बल और जिला रिजर्व गार्ड के 60,000 से अधिक कर्मियों को सात निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात किया गया है. 

4 लाख के करीब युवा वोटर्स 

सेवा मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या क्रमशः 11,271 और 1,29,481 है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया 3,98,416 मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु के हैं. वहीं 61,715 85 वर्ष से अधिक के हैं और 2,174 100 वर्ष से अधिक के हैं. अधिकारी ने कहा कि विशेष रूप से 25 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 1072 को संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

ADVERTISEMENT

सात निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 15,701 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और उनमें से 2,809 'संगवारी' बूथ (महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित), 306 'आदर्श' बूथ, 58 अन्य 'दिव्यांगजन' द्वारा और 235 युवाओं द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर शहर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला मतदान कर्मियों द्वारा किया जाएगा.उन क्षेत्रों में 283 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कोई नेटवर्क कवरेज नहीं है.

ADVERTISEMENT

यहां 5 वोटर्स के लिए बना मतदान केंद्र

कोरबा लोकसभा सीट में 5 मतदाताओं के लिए खेरादान मतदान केंद्र, 12 मतदाताओं के लिए काटो मतदान केंद्र और भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में 23 मतदाताओं के लिए रेवड़ा मतदान केंद्र बनाया गया है. तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल मिलाकर 77,592 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से  नक्सल प्रभावित बस्तर (एसटी) सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. वहीं राजनांदगांव, कांकेर (एसटी) और महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी.

इन 4 सीटों पर वोटिंग पर्सेंटेज की बात की जाए तो बस्तर सीट पर 68.29 फीसदी, राजनांदगांव में 77.42 फीसदी, महासमुंद में 75.02 फीसदी और महासमुंद में 76.23 फीसदी मतदान हुआ है. तीसरे चरण के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों ने ताकत झोंकी. अब जनता किसे चुनती है ये तो 4 जून को ही पता चल पाएगा, जब आएंगे नतीजे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT