22 May 2024
Credit: देवेन्द्र मिश्रा
छत्तीसगढ़ के कई इलाके रहस्यों से भरे हुए हैं. एक ऐसा ही अनोखा गांव है जहां की महिलाएं न तो सिंदूर लगाती हैं और न ही सोलह शृंगार करती हैं.
Credit: देवेन्द्र मिश्रा
यहां की महिलाएं कुर्सी-टेबल पर भी नहीं बैठतीं और न ही खाट पर सोती हैं. यहां तक कि इन्हें धान कटाई करने की भी मनाही है.
Credit: देवेन्द्र मिश्रा
हम बात कर रहे हैं धमतरी जिले के नगरी इलाके में स्थित संदबाहरा गांव की जहां की महिलाएं एक अंजान खौफ में जीवन बशर करती हैं.
Credit: देवेन्द्र मिश्रा
गांव वाले बताते हैं कि यह परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है. एक बार साल 1960 में यह परंपरा टूटी थी तब गांव में कई मौतें हुई थीं.
Credit: देवेन्द्र मिश्रा
आखिर क्या है इस खौफ की वजह? ग्रामीणों के मुताबिक, यहां की पहाड़ी में कारीपठ देवी रहती हैं जो नियम तोड़ने पर रूष्ट हो जाती हैं.
Credit: देवेन्द्र मिश्रा
गांव वालों को कई बार समझाने की पहल की गई, लेकिन ग्रामीण आज भी इस पुराने नियम को तोड़ने की ‘जुर्रत’ नहीं करते.
Credit: देवेन्द्र मिश्रा