तस्वीर : अरविंद यादव

जब किसी ने नहीं दिया कांधा तब बेटियों ने उठाई पिता की अर्थी, जानें ‘बहिष्कार’ की दास्तां...

Arrow

तस्वीर : अरविंद यादव

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम सालडबरी में एक परिवार पिछले एक साल से बहिष्कार का दंश झेल रहा है.

Arrow

तस्वीर : अरविंद यादव

परिवार के मुखिया हिरण साहू की मौत पर गांव के लोग कांधा देने तक नहीं आए, ऐसे में बेटियो ने अर्थी उठाई और उनका अंतिम संस्कार किया.

Arrow

तस्वीर : अरविंद यादव

मृतक की पत्नी बीना बाई ने बताया कि गांव के लोग एक लड़के को मार रहे थे तब उन्होंने बीच बचाव किया था. जिसके बाद उन्हें बुलाया गया और उनके साथ मारपीट की गई.  

Arrow

तस्वीर : अरविंद यादव

गांव वालों का मन इतने से भी नहीं भरा तब उन्होंने बीना बाई के परिवार को ‘बहिष्कृत’ कर दिया.

Arrow

तस्वीर : अरविंद यादव

बहिष्कार भी ऐसा कि उस गांव में इस परिवार को दुकान से सामान तक नहीं मिलता. लोग बात भी नहीं करते, ऐसा करने पर जुर्माना रखा गया है.

Arrow

तस्वीर : अरविंद यादव

इस परिवार को गांव में कोई काम पर भी नहीं रखता. परिवार के पूजा स्थल जाने पर भी मनाही है.

Arrow

तस्वीर : अरविंद यादव

परिजनों का आरोप है कि बहिष्कार किए जाने की शिकायत प्रशासन से कई बार किए जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Arrow

तस्वीर : अरविंद यादव

पिता की अर्थी उठाती बेटियों का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Arrow
और देखें...