कांवड़ यात्रा में निकला बालोद का ‘ग्रीन कमांडो’, सबको दे रहा ये खास संदेश
तस्वीर : किशोर साहू
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का भक्त एक हाथ में जल और दूसरे हाथ में पौधे लेकर शिवलिंग को जल अभिषेक करने के लिए निकला है.
तस्वीर : किशोर साहू
ग्रीन कमांडो के नाम चर्चित विरेंन्द्र सिंह अपनी कांवड़ यात्रा के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहे हैं.
तस्वीर : किशोर साहू
एक हाथ में जल तो दूसरे हाथ में पौधे लेकर कांवड़ियों के साथ वे झलमला गंगा मैय्या से गौरैया धाम चौरेल में स्थित प्राचीन शिवलिंग में जलाभिषेक करने जा रहें है.
तस्वीर : प्रधानमंत्री के ट्वीटर अकाउंट से
जल संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यो को देखकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात में इनकी तारीफ कर चुके हैं.