पेंसिल की नोक पर बनाया चंद्रयान-3 की कलाकृति, धमतरी के इस आर्टिस्ट ने किया कमाल, देखिए तस्वीरें...
तस्वीर: छत्तीसगढ़ Tak
हाल ही में इसरो का चन्द्रयान-3 लांच हुआ है जिसका साक्षी पूरा देश रहा है. तो वहीं धमतरी के वनांचल में रहने वाले माइक्रो आर्टिस्ट ने पेंसिल की नोंक पर चन्द्रयान-3 की कलाकृति बनाई है.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ Tak
माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम धमतरी जिले के वनांचल इलाका नगरी ब्लॉक में पड़ने वाले मुकुन्दपुर गांव का रहने वाला है.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ Tak
भानुप्रताप ने बताया कि उन्होंने चंद्रयान-3 की प्रतिमा पेंसिल की नोक पर बनाई है जिसकी लंबाई लगभग ढाई सेंटीमीटर है. जबकि यान की लंबाई लगभग 7 मिलीमीटर है.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ Tak
भानुप्रताप बताते हैं कि वह पेंसिल और चॉक पर सैकड़ों कलाकृति बना चुके है. इसके लिए उन्हें गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड भी मिल चुका है.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ Tak
छोटे से गांव में रहने वाले भानुप्रताप कुंजाम व्यक्ति विशेष और समसामयिक घटनाओं पर पेंसिल और चॉक की नोक पर कलाकारी करते हैं.