1 अप्रैल 2024
Credit: कवासी लखमा/एक्स
छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा मुर्गा लड़ाते नजर आए.
Credit: कवासी लखमा/एक्स
पुसपाल में प्रचार करने गए लखमा ने देखा कि गांव के बाहर मुर्गा लड़ाई का खेल चल रहा है फिर क्या था वे भी मुर्गा लड़ाने लगे.
Credit: कवासी लखमा/एक्स
यह सिलसिला करीब 20 मिनट तक चला. दादी को मुर्गा लड़ाते देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Credit: कवासी लखमा/एक्स
बता दें कि बस्तर में पारंपरिक रूप से मुर्गा लड़ाई का खेल प्रत्येक गांव में अलग-अलग दिवस में होता है. इसमें दांव भी लगाए जाते हैं.
Credit: बिंग इमेज क्रिएटर
जो मुर्गा जीतता है उससे अच्छी खासी मोटी रकम ग्रामीणों को मिलती है. मुर्गा लड़ाई बस्तर का पारंपरिक खेल है.
Credit: कवासी लखमा/एक्स