Bastar Murga Ladai

दादी ने लड़ाया मुर्गा, आपने देखी है ऐसी लड़ाई?

1 अप्रैल 2024

Credit: कवासी लखमा/एक्स

chhattisgarhtak
Bastar Murga Ladai

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा मुर्गा लड़ाते नजर आए.

Credit: कवासी लखमा/एक्स

875805 2024 04 01 011715

पुसपाल में प्रचार करने गए लखमा ने देखा कि गांव के बाहर मुर्गा लड़ाई का खेल चल रहा है फिर क्या था वे भी मुर्गा लड़ाने लगे.

Credit: कवासी लखमा/एक्स

GKAvxU6akAAtVO6

यह सिलसिला करीब 20 मिनट तक चला. दादी को मुर्गा लड़ाते देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Credit: कवासी लखमा/एक्स

Bastar Murga Ladai

बता दें कि बस्तर में पारंपरिक रूप से मुर्गा लड़ाई का खेल प्रत्येक गांव में अलग-अलग दिवस में होता है. इसमें दांव भी लगाए जाते हैं.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

जो मुर्गा जीतता है उससे अच्छी खासी मोटी रकम ग्रामीणों को मिलती है. मुर्गा लड़ाई बस्तर का पारंपरिक खेल है.

Credit: कवासी लखमा/एक्स

WhatsApp Video 2024-04-01 at 135129

WhatsApp Video 2024-04-01 at 135129