अच्छा... तो इसलिए छत्तीसगढ़ का नाम पड़ा छत्तीसगढ़

13 May 2024

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

छत्तीसगढ़ राज्य का गठन साल 2000 में हुआ था. यह तो आप सभी को पता होगा, लेकिन क्या आप जानते  हैं कि छत्तीसगढ़ का नाम छत्तीसगढ़ कैसे पड़ा?

Credit:बिंग इमेज क्रिएटर

राज्य के नाम के पीछे भी रोचक कहानी है.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

मध्य प्रदेश से अलग होकर 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था.

Credit:बिंग इमेज क्रिएटर

राज्य का पौराणिक नाम वैसे तो दक्षिण कौशल है, जिसे भगवान श्रीराम का ननिहाल कहा जाता है.

Credit:बिंग इमेज क्रिएटर

 छत्तीसगढ़ नाम करीब 300 साल पहले गोंड जनजाति के शासन के दौरान मिला था.

Credit:बिंग इमेज क्रिएटर

गोंड राजाओं के 36 किले थे. किलों को गढ़ भी कहते हैं.

Credit:बिंग इमेज क्रिएटर

इस लिहाज से कहा जाता है कि इस कारण राज्य का नाम छत्तीसगढ़ पड़ा.

Credit:बिंग इमेज क्रिएटर