मुर्गे के चक्कर में तेंदुआ का हुआ बुरा हाल, निकल गई होशियारी!

14 May 2024

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

इंसान हो या जानवर भूख और प्यास के सामने सभी बेबस हैं.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

भोजन और पानी की तलाश कभी-कभी आफत भी पैदा कर देती है.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

कुछ ऐसा ही हुआ छत्तीसगढ़ के कांकेर में जहां मुर्गे के चक्कर में एक तेंदुआ मुसीबतों से घिर गया.

Credit: गौरव श्रीवास्तव  

दरअसल, जंगल में भोजन-पानी की कमी के कारण वन्य जीव अब रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

ऐसे ही मुर्गे के शिकार की चाहत में सारवंडी आया एक तेंदुआ कुएं में गिर गया.

Credit: गौरव श्रीवास्तव  

सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

रेस्क्यू टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

तेंदुआ को बचाने  के लिए जद्दोजहद, देखें  यह वीडियो. 

Credit: गौरव श्रीवास्तव