ganesh 3

तस्वीर : छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट से

3000 फीट ऊंचे पर्वत शिखर पर स्थापित है 1000 साल पुरानी गणेश प्रतिमा, क्या आप कभी गए हैं ‘ढोलकल’?

CT-200x20-1
Arrow
ganesh 3

तस्वीर : छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट से

दंतेवाड़ा के बैलाडिला पहाड़ी में 3000 फीट की ऊंचाई पर एक खूबसूरत जगह है जिसे ‘ढोलकल’ कहते हैं. यहां भगवान गणेश की लगभग एक हजार साल पुरानी ऐतिहासिक प्रतिमा स्थापित है.

CT-200x20-1
Arrow
ganesh

तस्वीर : छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट से

माना जाता है कि भगवान गणेश की तीन फीट सुंदर पत्थर की मूर्ति 10 वीं और 11 वीं शताब्दी के बीच नागा वंश के दौरान स्थापित गई थी.

CT-200x20-1
Arrow
ganesh 3

तस्वीर : छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट से

ग्रेनाइट से बनी यह मूर्ति करीब तीन फीट ऊंची और ढाई फीट चौड़ी है. मूर्ति के ऊपरी दाएं हाथ में फरसा और ऊपरी बाएं हाथ मे टूटा हुआ एक दांत है. जबकि निचले दाएं हाथ में वे माला धारण किये हुए हैं. वहीं बाएं हाथ में मोदक है.

CT-200x20-1
Arrow

तस्वीर : छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट से

पर्वत के ढोलनुमा आकार की वजह से इसे ‘ढोलकल’ के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा यहां ढोल बजाने से दूर तक उसकी आवाज सुनाई देती है.

CT-200x20-1
Arrow

तस्वीर : छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट से

जनश्रुति है कि यहां भगवान गणेश और परशुराम का युद्ध हुआ था. इस दौरान परशुराम के फरसा लगने पर गणेश जी का दांत टूट गया. इसी वजह से पहाड़ी के नीचे बसे गांव का नाम फरसपाल है.

CT-200x20-1
Arrow

तस्वीर : छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट से

दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से 13 किमी दूर स्थित यह जगह समुद्रतल से 3,000 फीट की ऊंचाई पर है. यहां तक पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है. लेकिन प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्वर्ग से कम नहीं है.

CT-200x20-1
Arrow