28 March 2024
क्रेडिट- बिंग इमेज क्रिएटर
क्या आपको डर लगता है? या फिर आप भी खतरों के खिलाड़ी हैं?
क्रेडिट- बिंग इमेज क्रिएटर
अगर आप थोड़ा डरना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ की यह खास जगह आपके लिए ही है.
क्रेडिट- बिंग इमेज क्रिएटर
जगदलपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित कोटमसर गुफा की बनावट और कहानियां बेहद खौफनाक है.
क्रेडिट- छत्तीसगढ़ पर्यटन
प्राचीन काल में इस गुफा में आदिवासी निवास करते थे.
क्रेडिट- बिंग इमेज क्रिएटर
लोगों के बीच मान्यता है कि आदिवासियों की आत्मा आज भी इस गुफा में निवास करती है.
क्रेडिट- बिंग इमेज क्रिएटर
शाम के समय यहां जाने से हर कोई बचता है क्योंकि यहां कई अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं.
क्रेडिट- बिंग इमेज क्रिएटर
डरने का मन हो तो एक बार यहां जरूर जाना चाहिए.
क्रेडिट- छत्तीसगढ़ पर्यटन