23 march 2023
Credit: छत्तीसगढ़ टूरिज्म
छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. यहां अनेकों खूबसूरत झरने हैं. जिसमें से कुछ के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
Credit: छत्त्तीसगढ़ टूरिज्म
अमृतधारा वाटरफॉल: कोरिया जिले में स्थित इस जलप्रपात की खूबसूरती देखते ही बनती है.करीब सौ फीट की ऊंचाई से बहने वाली इस जल प्रपात को देखने दूर-दूर से सैलानी यहां आते हैं.
Credit: छत्त्तीसगढ़ टूरिज्म
छुरी वाटरफॉल: जशपुर में स्थित यह झरना बादलखोल अभ्यरण में बहता है. यहां पर हमेशा जंगली हाथी चलते हैं. प्रकृति की गोद में बसे इस झरने पर आकर आप सुकून के पल बिता सकते हैं.
Credit: छत्त्तीसगढ़ टूरिज्म
राजपुरी वॉटरफॉल: आदिवासी गांवों से घिरा राजपुरी झरना एक लोगों के बीच एक अलग ही आकर्षण पैदा करता है.
Credit: छत्त्तीसगढ़ टूरिज्म
रानीदाह वॉटरफॉल: शहरी जीवन की हलचल से दूर,जंगल के बीच पहाड़ी इलाके में स्थित ये झरना शांति की तलाश में निकले लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है.
Credit: छत्त्तीसगढ़ टूरिज्म
तीरथगढ़ वॉटरफॉल: हरे भरे जंगलों से घिरा यह झरना आपको सुखद अहसास देगा. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको तीरथगढ़ वॉटरफॉल अवश्य जाना चाहिए.
Credit: छत्त्तीसगढ़ टूरिज्म