घूमने-फिरने के लिए पैसों की हो कमी, तो सस्ते में कीजिए इन 5 जगहों की सैर
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
मध्य भारत में बसे होने के बावजूद छत्तीसगढ़ हिमाचल, उत्तराखंड की ही तरह प्राकृतिक सुंदरता से लैस है.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
यहां की खूबसूरती को देखने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की भी जरुरत नहीं है. आप कम पैसों में सुरम्य जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
चित्रकोट जलप्रपात: घने जंगलों के बीच स्थित चित्रकोट जलप्रपात देखना घाटे का सौदा कभी नहीं होगा. इसे देखने के लिए हिल स्टेशन से भी लोग पहुंचते हैं.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
कैलाश और कोटमसर गुफाएं: जगदलपुर के घने जंगलों में स्थित ये गुफाएं दुनिया की दूसरी सबसे लंबी प्राकृतिक गुफाएं हैं जो रोमांच प्रेमियों को उत्साहित करती है.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
भोरमदेव मंदिर: इतिहास में रुचि रखने वाले पर्यटकों को नागर शैली में बना ‘छत्तीसगढ़ का खजुराहो’ कहलाने वाला ये मंदिर बेहद आकर्षित करता है.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
सिरपुर विरासत स्थल: सिरपुर प्राकृतिक दृश्यों, प्राचीन मंदिरों के साथ दिलचस्प पुरातात्विक अवशेषों का बेहतरीन संगम है.
तस्वीर: अक्षय दुबे 'साथी'
मैनपाट: मैनपाट नहीं घूमा, तो कुछ नहीं घूमा. इस जगह में भ्रमण करने के लिए घाटियां, लुभावने झरने, घने जंगल और कई अन्य सुहानी चीजें हैं.