छत्तीसगढ़ की ऐसी 5 रोमांचक जगहें जहां लग सकता है डर!
तस्वीर: अक्षय दुबे 'साथी'
दुर्गम जंगल, जलप्रपातों वाले छत्तीसगढ़ में कई ऐसी रोमांचक जगहें हैं जहां अनगित रहस्य दफ्न हैं.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
आइए, उन पांच रहस्यमई और रोमांचक जगहों के बारे में जानते हैं.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
सिंघनपुर गुफा: 11 छोटी बड़ी गुफाओं से मिलकर बनी सिंघनपुर गुफाएं बेहद रहस्यमई हैं. जनश्रुति है कि गुफाओं के भीतर अकूत खजाना गड़ा है.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
फरसाबहार नागलोक: जशपुर के फरसाबहार को लोग नागलोक के नाम से जानते हैं. यहां कुल 40 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. इस इलाके में सर्पदंश की घटनाएं आम है.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
मदकू द्वीप- शिवनाथ नदी के बीच टापू पर स्थित मदकू द्वीप पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. यहां खुदाई में मिले हजारों साल पुराने अवशेष लोगों को रोमांचित करते हैं.
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
जलजली पॉइंट मैनपाट: यह एक ऐसा स्थान है जहां उछलने से जमीन हिलने लगती है
तस्वीर: छत्तीसगढ़ सरकार
अबूझमाड़- जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है- अबूझ मतलब जिसको बूझना संभव ना हो और माड़ यानी गहरी घाटियां और पहाड़. यह बेहद दुर्गम इलाका है.