26 june 2024
Credit: Bing Image Creator
पहाड़, जंगल और झरने छत्तीसगढ़ की आत्मा है. मानसून के मौसम में यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है.
Credit: Bing Image Creator
हम आपको आज छत्तीसगढ़ के पांच वॉटरफॉल के बारे में बताएंगे, जहां मानसून के दौरान जाकर आप यहां की मनमोहक छटाओं को निहार सकते हैं.
Credit: Bing Image Creator
1. अमृत धारा वॉटरफॉल- यह छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले में स्थित है. इस झरने की जलधारा हसदेव नदी से निकलती है. यह मनेद्रगढ़ से 30 और चिरमिरी से 50 km दूर स्थित है.
Credit: CG Tourism
2. गुल्लू वॉटरफॉल- यह जशपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर गुल्लू गांव के पास है.
Credit: CG Tourism
3. रानी दाह वॉटरफॉल- यह जशपुर-आरा मार्ग पर लगभग 18 किमी की दूरी पर मुख्य सड़क से लगभग 5 किमी अंदर की ओर यह स्थित है.
Credit: CG Tourism
4. देवपहरी वॉटरफॉल- यह कोरबा से 58 किमी उत्तर पूर्व में चौराणी नदी के किनारे पर स्थित है.
Credit: CG Tourism
5. मलाजकुण्डम वॉटरफॉल: यह कांकेर जिले में स्थित है.
Credit: CG Tourism