19 June 2024
Credit: Reena Chandra
बाली, मालदीव जाने का मन किसका नहीं होता होगा? लेकिन पैसे की वजह से कदम रूक जाते होंगे... ऐसे में आप छत्तीसगढ़ स्थित ‘बाली’ का लुत्फ उठा सकते हैं.
Credit: Reena Chandra
बस्तर जिले में स्थित मेन्द्री घुमर जलप्रपात के आस-पास की सुंदरता की तुलना लोग बाली से करते हैं.
Credit: CG Tourism
यह जलप्रपात 125-150 फीट की ऊंचाई से गिरती जलधारा के साथ एक नायाब सौंदर्य बिखेरता है.
Credit: CG Tourism
कल-कल बहते इस झरने को 'घाटी की धुंध' के नाम से भी जाना जाता है.
Credit: AI
मेन्द्री घुमर जलप्रपात की खूबसूरती बारिश की बूंदों के साथ और खिल जाती है.
Credit: AI
यह झरना चित्रधारा, तामड़ घूमर और चित्रकोट झरने के साथ एक सर्किट का हिस्सा है. यानी यहां सफर के दौरान आनंद ही आनंद है.
Credit: AI
तो देर किस बात की आप जल्द ही छत्तीसगढ़ स्थित बाली की यात्रा पर निकल सकते हैं.
Credit: AI