क्या आपने छत्तीसगढ़ में उठाया है एडवेंचर का लुत्फ? घूम आइए ये 5 जगह

20 May 2024

Credit: Reena Chandra

छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है.यहां घने जंगल,ऊंचे पहाड़,झरने, नदियां,और विविध प्रकार के वन्यजीव पाए जाते हैं.

Credit: Reena Chandra

ऐसे में आज हम आपको छत्तीसगढ़ की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे जिसे आप फैमिली या फ्रैंड के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Credit: Reena Chandra

1.कोटमसर गुफा/कुटुम्बसर गुफा: यह गुफा छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला में कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है. यह गुफा अपनी भव्यता, प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है.

Credit: CG Tourism

2. मैनपाट: यह एक हरा-भरा पठार है, जो अपनी शांत वातावरण और ठंडी हवाओं के लिए प्रसिद्ध है.

Credit: CG Tourism

3. टीपाखोल: टीपाखोल एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.  यहां लोग नाव की सवारी, मछली पकड़ना, पिकनिक मनाना और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना पसंद करते हैं.

Credit: Reena Chandra

4. जतमई मंदिर ट्रैक: जतमई मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले में स्थित एक प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है, जो इसे पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय स्थान बनाता है.

Credit: CG Tourism

5. ढोलकल ट्रैक: ढोलकल ट्रैक छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में स्थित है. यह एक लोकप्रिय ट्रैक है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक महत्व और रोमांचक अनुभव के लिए जाना जाता है.

Credit: CG Tourism