WhatsApp Image 2024 05 20 at 51323 PM

गर्मी है भयंकर, तो छत्तीसगढ़ की इन 5 जगहों पर घूमिए मनभर

28 May 2024

Credit: Reena Chandra

chhattisgarhtak
d2

गर्मी बढ़ गई है, घर से निकलने का मन नहीं कर रह होगा? लेकिन हम बताएंगे छत्तीसगढ़ की ऐसी पांच जगहों के बारे में जहां आपके तन-मन को शितलता मिलेगी. 

Credit: Bing Image Creator

d1

गंगरेल बांध, छत्तीसगढ़ में गर्मियों का राजा. यहां पर्यटन का आनंद उठाने के लिए सब कुछ है जेट स्कीइंग से लेकर स्कूबा डाइविंग तक. यहां आने के बाद गर्मी के मौसम की याद भी नहीं आएगी.

Credit: CG Tourism

chitrkut prapt

चित्रकोट जलप्रपात, एक शानदार पर्यटन स्थल है. यहां का मौसम हमेशा ठंडा और आकर्षक रहता है. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

Credit: CG Tourism

d4

तीरथगढ़ जलप्रपात, बस्तर जिले में स्थित है. यहां पर कई झरने हैं, जो लगभग 300 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरते हैं. यह स्थान गर्मियों में पिकनिक के लिए बेहतरीन है.

Credit: CG Tourism

mainpat 1

मैनपाट, सरगुजा जिले में स्थित है. यह हिल स्टेशन है, जो अम्बिकापुर से 75 किलोमीटर दूर है. इस खूबसूरत स्थान पर सरभंजा जलप्रपात, बौध मंदिर, टाईगर प्वांइट और मछली प्वांइट जैसे कई प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं.

Credit: CG Tourism

d6

पिल्खा पहाड़ एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है. यहां पर एक कुंड है, जिसमें प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी निकलता है. इस पहाड़ का इतिहास राम वन गमन पथ से जुड़ा है.

Credit: Bing Image Creator