1st

सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग... ये तो गजब हो गया! 

10 May 2024

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

chhattisgarhtak
2nd

ई-कॉमर्स कंपनियां अक्सर ऑनलाइन सेल में भारी भरकम डिस्काउंट देने का वादा करती हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

3rd

लेकिन, कई बार जो प्रोडक्ट बिना सेल के सस्ता मिलता है, सेल में उसी के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

4th

ऐसे में कैसे पता करें कि वेबसाइट पर जो कीमत दिख रही है, वह सही है या नहीं?

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

7th

लैपटॉप-मोबाइल से लेकर जूते, कपड़े समेत हर चीज की कीमत पता कर सकते हैं कि वह पहले कब, कितने रुपए की बिक चुकी है

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

6th

1. प्राइस हिस्ट्री ऐप डॉट कॉम, इससे किसी भी प्रोडक्ट की पिछले एक साल की प्राइस हिस्ट्री और उससे मिलते-जुलते प्रोडक्ट्स की कीमतें भी चेक कर सकते हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

9th

2. प्राइस बिफोर डॉट कॉम यहां प्रोडक्ट्स की 1 साल से ज्यादा पुरानी कीमतों के साथ ही वेबसाइट्स पर आई नई डील्स के बारे में जान सकते हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

8th

3. बाय हटके डॉट कॉम, यहां प्राइस हिस्ट्री ग्राफ के साथ दूसरी वेबसाइट्स पर उसी प्रोडक्ट की कीमतें भी चेक कर सकते हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

11th

4. करो बार्गेन डॉट कॉम इस वेबसाइट पर प्राइस ट्रैकिंग के साथ डिस्काउंट कूपन भी हासिल कर सकते हैं, ताकि आप और ज्यादा बचत कर सकें

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

13th

5. flipshope इस ब्राउजर एक्सटेंशन से कई वेबसाइट्स पर 6 महीने की प्राइस हिस्ट्री चेक करने के साथ ही प्राइस अलर्ट भी सेट कर सकते हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

10th

6. Keepa यह भी ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो प्राइस हिस्ट्री का ग्राफ दिखाता है, जिसे मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर