सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग... ये तो गजब हो गया! 

10 May 2024

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

ई-कॉमर्स कंपनियां अक्सर ऑनलाइन सेल में भारी भरकम डिस्काउंट देने का वादा करती हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

लेकिन, कई बार जो प्रोडक्ट बिना सेल के सस्ता मिलता है, सेल में उसी के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

ऐसे में कैसे पता करें कि वेबसाइट पर जो कीमत दिख रही है, वह सही है या नहीं?

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

लैपटॉप-मोबाइल से लेकर जूते, कपड़े समेत हर चीज की कीमत पता कर सकते हैं कि वह पहले कब, कितने रुपए की बिक चुकी है

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

1. प्राइस हिस्ट्री ऐप डॉट कॉम, इससे किसी भी प्रोडक्ट की पिछले एक साल की प्राइस हिस्ट्री और उससे मिलते-जुलते प्रोडक्ट्स की कीमतें भी चेक कर सकते हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

2. प्राइस बिफोर डॉट कॉम यहां प्रोडक्ट्स की 1 साल से ज्यादा पुरानी कीमतों के साथ ही वेबसाइट्स पर आई नई डील्स के बारे में जान सकते हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

3. बाय हटके डॉट कॉम, यहां प्राइस हिस्ट्री ग्राफ के साथ दूसरी वेबसाइट्स पर उसी प्रोडक्ट की कीमतें भी चेक कर सकते हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

4. करो बार्गेन डॉट कॉम इस वेबसाइट पर प्राइस ट्रैकिंग के साथ डिस्काउंट कूपन भी हासिल कर सकते हैं, ताकि आप और ज्यादा बचत कर सकें

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

5. flipshope इस ब्राउजर एक्सटेंशन से कई वेबसाइट्स पर 6 महीने की प्राइस हिस्ट्री चेक करने के साथ ही प्राइस अलर्ट भी सेट कर सकते हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर

6. Keepa यह भी ब्राउजर एक्सटेंशन है, जो प्राइस हिस्ट्री का ग्राफ दिखाता है, जिसे मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर