13 May 2024
Credit: Reena Chandra
चेहरे पर निखार पाने के लिए लोग न जानें क्या-क्या करते हैं... पैसों की भी खूब बर्बादी होती है.
Credit: बिंग इमेज क्रिएटर
लेकिन हम आपके लिए लेकर आए हैं एक कुछ ऐसे किफायती उपाय जिससे चमक उठेगी आपकी त्वचा.
Credit: बिंग इमेज क्रिएटर
चेहरे पर लगाएं बेसन, हल्दी और दूध का मिश्रण. अब सवाल उठता है कि बेसन और हल्दी ही क्यों?
Credit: बिंग इमेज क्रिएटर
1.बेसन और हल्दी में मौजूद गुण स्किन को भीतर से साफ करने का काम करते हैं.
Credit: बिंग इमेज क्रिएटर
2. सप्ताह में दो बार इस मिश्रण से चेहरे को धोने से चेहरे की डीप क्लींजिंग होती है और स्किन पोर्स में जमा गंदगी साफ हो जाती है.
Credit: बिंग इमेज क्रिएटर
3. ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है, बेसन में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो स्किन को ड्राई होने से बचाने में मदद करते हैं.
Credit: बिंग इमेज क्रिएटर
4. एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा मिलता है.
Credit: बिंग इमेज क्रिएटर
5. यह एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है, आपकी स्किन पर मौजूद झुर्रियां दूर होती हैं.
Credit: बिंग इमेज क्रिएटर
6. इससे स्किन में ग्लो आता है.
Credit: बिंग इमेज क्रिएटर