besan1

महंगे प्रोडक्ट्स की छुट्टी… सस्ते में पाएं फेशियल जैसा ग्लो!

13 May 2024

Credit: Reena Chandra

chhattisgarhtak
besan 11

चेहरे पर निखार पाने के लिए लोग न जानें क्या-क्या करते हैं... पैसों की भी खूब बर्बादी होती है.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

besan20

लेकिन हम आपके लिए लेकर आए हैं एक कुछ ऐसे किफायती उपाय जिससे चमक उठेगी आपकी त्वचा.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

besan 10

चेहरे पर लगाएं बेसन, हल्दी और दूध का मिश्रण. अब सवाल उठता है कि बेसन और हल्दी ही क्यों?

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

besan

1.बेसन और हल्दी में मौजूद गुण स्किन को भीतर से साफ करने का काम करते हैं.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

besan 3

2. सप्ताह में दो बार इस मिश्रण से चेहरे को धोने से चेहरे की डीप क्लींजिंग होती है और स्किन पोर्स में जमा गंदगी साफ हो जाती है.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

dry

3. ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है, बेसन में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जो स्किन को ड्राई होने से बचाने में मदद करते हैं.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

besan 19

4. एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा मिलता है.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

besan 8

5. यह एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करता है, आपकी स्किन पर मौजूद झुर्रियां दूर होती हैं.

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर 

besan 16

6. इससे स्किन में ग्लो आता है. 

Credit: बिंग इमेज क्रिएटर