26 May 2024
Credit: Bing Image Creator
छत्तीसगढ़ी फिल्म या छॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वालीं कितनी अभिनेत्रियों को आप जानते हैं. हम आपको 5 अदाकराओं के बारे में बताएंगे.
Credit: Anikriti Insta
अनिकृति चौहान अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक उम्दा गायिका भी है. लैला टिप टॉप छैला अंगूठा छाप से इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत की थी.
Credit: Anikriti Insta
शिखा चितांबरे अभिनेत्री ने साल 2017 में “कारी” फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे “मया 2” फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की खिताब से नवाजी गईं.
Credit: Shikha Insta
मुस्कान साहू अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं. हाल ही मे इन्होंने बेनाम बादशाह मूवी से खूब रंग बिखरे हैं.
Credit: Muskan Insta
पूनम साहू की दर्शकों के साथ जुड़ने की क्षमता ने इंडस्ट्री में उन्हें अलग पहचान दिलाई है. अपनी सौन्दर्य के लिए वह काफी लोकप्रिय हैं.
Credit: Poonam Insta
सोनाली सहारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Credit: Sonali Insta