Manish Kunjam Interview: 'बस्तर में शांतिवार्ता की केवल बात की जाती है...', कुंजाम का बड़ा आरोप
Manish Kunjam Interview: पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने बीजापुर के पीड़िया में हुए नक्सल एनकाउंटर को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे भी कर दिए. पीड़िया में हुए नक्सल एनकाउंटर को लेकर कुंजाम ने बड़ा आरोप लगा दिया.
ADVERTISEMENT
Manish Kunjam Interview: पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने बीजापुर के पीड़िया में हुए नक्सल एनकाउंटर को लेकर कई हैरान करने वाले खुलासे भी कर दिए. पीड़िया में हुए नक्सल एनकाउंटर को लेकर कुंजाम ने बड़ा आरोप लगा दिया.
Chhattisgarh News: आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनीष कुंजाम (Manish Kunjam) ने बीजापुर के पीड़िया में हुए नक्सल एनकाउंटर को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया. छत्तीसगढ़ Tak से खास चर्चा करते हुए कुंजाम ने कई हैरान करने वाले खुलासे भी कर दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आदिवासी समाज बीजापुर के पीड़िया गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से मिल कर वहाँ की स्थिति पर बातचीत की है. कुंजाम ने इस मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग भी की. मनीष कुंजाम ने कहा पीड़िया के ग्रामीणों ने बताया है कि पुलिस की ओर से 12 घंटे तक मुठभेड़ होने का दावा किया गया और जब्त हथियार भी भरे हुए थे. ऑटोमेटिक गन के मुकाबले भरमार बंदूकों से 12 घंटे तक नहीं लड़ा जा सकता. मनीष कुंजाम ने कहा कि छत्तसीगढ़ में सरकार बदलने के बाद से लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है. यहीं नहीं उन्होंने कहा बैलाडिला के आस-पास के सारे गांवों को ये लोग खाली कराना चाहते है. सरकार बैलाडिला के खनिजों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है. नक्सल समस्या पर कुंजाम ने कहा कि बातचीत के जरिए समस्या का हल किया जाना चाहिए. सरकार एक ओर बात वार्ता की करती है और दूसरे ओर एनकाउंटर चल रहा है.
सुकमा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट, छत्तीसगढ़ तक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT