पीएम नरेंद्र मोदी आए छत्तीसगढ़ तो सीएम भूपेश बघेल ने दिया ये खास गिफ्ट, आपने देखा क्या?
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने रायपुर में 7000 करोड़ रुपये से अधिक की आठ परियोजनाओं…
ADVERTISEMENT
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए. इस दौरान पीएम मोदी ने रायपुर में 7000 करोड़ रुपये से अधिक की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की ओर से खास भेंट भी दी गई.
आपको बता दें कि पीएम मोदी विशेष विमान से सुबह लगभग साढ़े दस बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. सीएम भूपेश बघेल भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे थे. भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘माता कौशल्या की धरती, प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर माननीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूं.’
माता कौशल्या की धरती, प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर माननीय @PMOIndia श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूँ।
|| जय सिया राम || pic.twitter.com/EqdWyzfOb1
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी को सीएम ने दिया ये गिफ्ट
रायपुर में कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी को सीएम भूपेश बघेल की ओर से खास गिफ्ट और भेंट दी गई. सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा भेंट किया. इसके अलावा पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को मिलेट्स (श्री अन्न) की टोकरी भी भेंट की.
छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे एवं प्रदेश के कारीगरों द्वारा तैयार स्मृति चिन्ह और मिलेट्स की टोकरी भेंट कर कार्यक्रम स्थल पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का स्वागत किया। pic.twitter.com/RHS6AR5VkJ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT