सांसद चिंतामणि महाराज ने खुद स्कूटी चलाकर लिया जर्जर सड़कों का जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज दिल्ली से लौटते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.सोमवार को सुबह-सुबह वो मनेंद्रगढ़ मार्ग और खरसिया चौक पर सड़कों की खस्ता हालात देखने स्कूटी से निकल पड़े.उन्होंने अपने पीछे सरगुजा कलेक्टर को बैठाया और खराब सड़कों का जायजा लिया.
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh News: सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज दिल्ली से लौटते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.सोमवार को सुबह-सुबह वो मनेंद्रगढ़ मार्ग और खरसिया चौक पर सड़कों की खस्ता हालात देखने स्कूटी से निकल पड़े.उन्होंने अपने पीछे सरगुजा कलेक्टर को बैठाया और खराब सड़कों का जायजा लिया.उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान सड़कों की स्थिति को देखते हुए चिंतामणि महाराज ने कहा निश्चित तौर पर इन सड़कों पर दो पहिया वाहन चालकों को खतरा है. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को फिलहाल बारिश को देखते हुए सड़क पर उभर आए गड्ढों को भरने के निर्देश दिए.और कहा कि बारिश के बाद इन सड़कों पर डामरीकरण का कार्य किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT