Lok Sabha Election: '35 किलो राशन बंद हो जाएगा...', भूपेश बघेल बीजेपी पर जमकर भड़के!
Lok Sabha Election: बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि इसमें कुछ नया नहीं है. उल्टा छत्तीसगढ़ में जो हमारी सरकार 35 किलो राशन दे रही थी वो भी बंद हो जाएगा. बीजेपी संकल्प पत्र में नया कुछ नहीं है.
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election: बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि इसमें कुछ नया नहीं है. उल्टा छत्तीसगढ़ में जो हमारी सरकार 35 किलो राशन दे रही थी वो भी बंद हो जाएगा. बीजेपी संकल्प पत्र में नया कुछ नहीं है.
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने धुंधाधार रैलियों और सभाओं से ताकत झोंक रही है. इस बीच बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया. 2024 लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले पांच वर्षों के लिए गरीबों के लिए मुफ्त राशन देने, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज देने का वादा किया है. इसके अलावा ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली देने और तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का वादा भी शामिल है.
35 किलो राशन भी बंद हो जाएगा-बघेल
बीजेपी के इस संकल्प पत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने दावा किया कि इसमें कुछ नया नहीं है. उल्टा छत्तीसगढ़ में जो हमारी सरकार 35 किलो राशन दे रही थी वो भी बंद हो जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भले ही राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है. बावजूद वो लगातार ना केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर भी बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमलावार हैं.
फ्री बिजली तो दूर, महंगी हो जाएगी बिजली
राजनांदगांव के जोरातरई मे पहुचे बघेल ने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर चुनावी सभाओं में भी लोगों को अपने अंदाज में ये बात बताते दिखे कि बीजेपी संकल्प पत्र में नया कुछ नहीं है. ये लोग राशन कार्ड इसलिए बांट रहे थे कि हम लोगों के समय दिए जाने वाला 35 किलो राशन देना भी बंद कर दे. रही बात बिजली फ्री की तो ये लोग अब सोलर लाइट लगाने की बात कर रहे है. कब सोलर लाइट होगा कब जीरो बिल आएगा. बघेल का दावा है कि चुनाव खत्म होगा बिजली बिल बढ़ जाएगा. उन्होंने दावा किया कि वन नेशन वन इलेक्शन संभव नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीजेपी के वादों को लेकर कांग्रेस का आरोप
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया, इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. घोषणा पत्र में सबसे प्रमुखता के साथ ही गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन देने का वादा प्रमुखता से शामिल है. ऐसे में भले ही बीजेपी तमाम वादों से लोगों को रिझाने में लगी हो लेकिन कांग्रेस इनके वादों को लेकर हमलावार बनी हुई हैं.
राजनांदगांव से परमानंद रजक की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT