CG Lok Sabha Election: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट पर सस्पेंस बरकरार, पायलट का क्या है प्लान?
CG Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशियों का सस्पेंस अब तक बरकरार है. बीजेपी के सामने लड़ने से पहले ही छत्तीसगढ़ में अपनों से जूझ रही कांग्रेस में प्रत्याशियों की लिस्ट अब तक ना आने से इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है.
ADVERTISEMENT
CG Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशियों का सस्पेंस अब तक बरकरार है. बीजेपी के सामने लड़ने से पहले ही छत्तीसगढ़ में अपनों से जूझ रही कांग्रेस में प्रत्याशियों की लिस्ट अब तक ना आने से इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी का धुंआधार प्रचार प्रसार चल रहा है वहीं कांग्रेस के लिए अपनों से जूझना किसी चुनौती से कम नही दिख रहा है. बीजेपी के सामने लड़ने से पहले ही छत्तीसगढ़ में अपनों से जूझ रही कांग्रेस में प्रत्याशियों की लिस्ट अब तक ना आने से इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि प्रदेश की शेष सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे,जहां प्रत्याशी तय हो चुके हैं, उनका प्रचार-प्रसार चल रहा है. पायलट ने दावा कर दिया कि प्रदेश में इस बार पहले से कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम आएगा.
केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर सचिन पायलट ने कहा कि चलते लोकसभा चुनाव में आप क्या कर रहे है सब दिख रहा है. अब बीजेपी का हिसाब जनता करेगी,जो इनका रवैया है वह कोई कानून मान मर्यादा कुछ नहीं बचा है. पायलट ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के मंत्र के साथ अलग-अलग लेवल की बैठकों ले रहे है. इस दौरान वे सभी को साथ जुटकर केंद्र सरकार से लड़ने का आव्हान करते दिख रहे है. सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खातों को केंद्र सरकार सील किया जा रहा है, यह कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में रोकने का प्रयास है.
आयकर का नोटिस देना प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है, देश में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बांड को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध घोषित किया है. पायलट ने दावा किया कि हम डरने वाले नहीं है, हम ऐसे ही जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे जनता सब देख रही है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में भी जो लोगों से वादा किया वो पूरा करके दिखाया है. लोकसभा चुनाव में हम लोग फार्म भरवाएंगे, गरीबों को 1 लाख रुपए देने का वादा पूरा करेंगे. हम झूठ नहीं बोलते हैं ना जुमला बोलते हैं हम जो कहते हैं वह करते हैं. भले ही पायलट छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी पदाधिकारियों को केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने का मंत्र देकर चार्ज कर रहे हो, लेकिन प्रदेश में सत्ता सरकार गंवाने के बाद कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में कांग्रेस को बीजेपी से नहीं बल्कि पहले अपनों को ही साथ लेकर लड़ने की चुनौती बरकरार दिख रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT