World Labour Day: भूपेश बघेल ने की थी बोरे-बासी खाने की अपील, साय ने भी मान ली बात?
1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस को कांग्रेस बोरे बासी दिवस के रुप में मना रही है. पू्र्व सीएम भूपेश बघेल ने श्रमिकों के सम्मान में सभी को बोरे बासी खाने की अपील की थी. इस बीच सीएम विष्णुदेव साय भी कामगारों के साथ बासी का स्वाद लेते नजर आए.
ADVERTISEMENT
World Labour Day: 'ठंडा मतलब बोरे बासी'इस कैप्शन के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बोरे बासी खाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है.छ्तीसगढ़ कांग्रेस अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस को बोरे बासी दिवस के रुप में मना रही है. ऐसे में भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों से भी श्रमिक दिवस के अवसर पर बासी खाने की अपील की थी. इस बीच सीएम विष्णुदेव साय भी श्रमिकों के साथ बोरे बासी का मजा लेते हुए नजर आए.
बता दें, जब कांग्रेस की सरकर सत्ता में आई थी तब 1 मई को भूपेश बघेल ने बोरे बासी दिवस मनाने का ऐलान किया था. तब नेता से लेकर अफसर तक पिछली सरकार में बोरे बासी खाते हुए नजर आए थे. ऐसे में इस बार भी भूपेश बघेल ने श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाने की परंपरा को जारी रखने की अपील की.
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- 'अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सभी श्रमिक साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। किसी भी निर्माण कार्य की कल्पना भी श्रम के बिना असंभव है, आइए आज के दिन हम हमारे श्रमिक साथियों के श्रम का सम्मान करें। आज बोरे-बासी जरूर खाएं। #बोरे_बासी_दिवस'
ADVERTISEMENT
कांग्रेसी नेताओं ने शेयर की फोटोज
पूर्व सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ में पूर्व विधायक प्रकाश नायक के घर पर बासी का मजा लेते हुए नजर आए.
बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भी बासी खाते हुए फोटोज शेयर कीं.
ADVERTISEMENT
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी बासी खाते हुए प्रदेशवासियों से ये अपील की-
ADVERTISEMENT
सीएम साय ने श्रमिकों के साथ चखा बासी का स्वाद
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर स्थित गांधी चौक में आयोजित कामगारों का सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों के साथ बोरे बासी का स्वाद चखा. इस मौके पर साय ने कहा कि मजदुर दिवस के अवसर पर श्रमिकों के साथ भोजन करने का मौका मिला है. सीएम के साथ बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू,अनुज शर्मा और पुरंदर मिश्रा भी बासी खाते हुए नजर आए.
ADVERTISEMENT