राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल: सीएम बघेल बोले- अब सत्ताधारी दल को देना होगा जवाब

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Rahul Gandhi Lok Sabha Membership- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता बहाल हो गई है. लोकसभा (Lok Sabha) सचिवालय की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सच्चाई की जीत करार दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि यह सच्चाई की जीत है. लोग लोकसभा में राहुल गांधी को सुनना चाहते हैं.

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने को जहां उन्होंने सच्चाई की जीत कहा तो वहीं सत्ताधारी दल भाजपा पर भी निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा, “राहुल गांधी को लोकसभा में रोकने के लिए तमाम उपाय किए गए थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल की है. सत्य की जीत हुई है और देश राहुल जी को सुनना चाहता है. जो सवाल राहुल जी पूछते रहे हैं. इससे सत्ताधारी दल बचता रहा है. अब उनको जवाब देना होगा.”

इसे लेकर बघेल ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, “ऐसी दिखती है.. नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत/ अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत/ असत्य के खिलाफ सत्य की जीत/ तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की जीत/ षड्यंत्रों के खिलाफ I.N.D.I.A की जीत/ श्री राहुल गांधी जी के माध्यम से संसद में सड़क की आवाज फिर गूंजेगी. समस्त देशवासियों को बधाई.”

ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट से मिली थी राहत

मोदी सरनेम मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था. इसी के साथ उनके संसद में वापसी का रास्ता साफ हो गया था. शीर्ष अदालत के इस फैसले को कांग्रेस के तमाम बड़े नेता कांग्रेस की जीत बता रहें हैं.

 क्या है मोदी सरनेम मानहानि मामला?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल साल 2019 को चुनावी रैली में कहा था, ‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?’ राहुल के इस बयान को लेकर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने उनके विरुद्ध धारा 499, 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को राहत मिलने पर बोले सीएम बघेल- सदा उजाला विजित हुआ है…

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT