Modi Ka Parivar: मोदी के परिवार में शामिल हुए सीएम साय, सिंहदेव ने बोला बड़ा हमला
Modi Ka Parivar: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी बड़ा प्रयोग करते हुए नजर आ रही है. बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने सोशल…
ADVERTISEMENT
Modi Ka Parivar: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी बड़ा प्रयोग करते हुए नजर आ रही है. बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार (PM Modi) लिख लिया है. इनमें सीएम विष्णुदेव साय, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं. अब बीजेपी (BJP) के इस नए ट्रेंड पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने तंज कसा है.
दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले किए थे. उन्होंने कहा, ‘मोदी क्या है? मोदी कोई चीज नहीं है. मोदी पास तो परिवार ही नहीं है. अरे भाई तुम बताओ ने कि तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ. ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहा है.’
पीएम मोदी ने गढ़ दिया नया नारा
इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा जीवन खुली किताब है. एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि मैं देशवासियों के लिए जिऊंगा. मेरा पल-पल सिर्फ आपके लिए होगा. मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा. आपका सपना ही मेरा संकल्प होगा. आपके सपनों को पूरा करने के लिए जिंदगी खपा दूंगा. देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं. अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं. 140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है.’ पीएम मोदी ने लालू यादव को अपने ही अंदाज में जवाब दिया और एक नया नारा गढ़ दिया है. इसको लेकर अब मोदी सरकार के मंत्री काफी एक्टिव हो गए हैं और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने प्रोफाइल नाम में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ रहे हैं
ADVERTISEMENT
सिंहदेव ने कसा तंज
अब बीजेपी के इस नए ट्रेंड पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए सवाल पूछा- नीरव मोदी ललित मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, कुलदीप सेंगर, बृजभूषण शरण सिंह, अजय मिश्रा टेनी, रामदुलार गोंड, चिन्मयानंद, पुलकित आर्य, IIT BHU के गुनहगार….काफी कुख्यात और खूंखार ये है ‘Modi Ka Parivar’?
CM साय ने कहा सबका भला चाहते हैं पीएम
वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि मोदी जी जितना बड़ा किसी का परिवार नहीं है. उनके परिवार में 140 करोड़ सदस्य हैं और वो सबके मुखिया हैं. सबका साथ, सबका विकास के साथ वो सबका भला चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी तेज हो गई है. मोदी का परिवार वाले ट्रेंड से बीजेपी को कितनी सफलता मिलती है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इसे लेकर सियासत जरूर तेज हो गई है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें– BJP Candidate List 2024: छत्तीसगढ़ के बीजेपी उम्मीदवारों की कुंडली, 11 दिग्गज खिलाएंगे ‘कमल’?
ADVERTISEMENT