मंत्री दयालदास और विजय शर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं? भूपेश बघेल के बयान से मचा बवाल!
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बीच सोशल मीडिया वार छिड़ गई है. भूपेश बघेल ने कहा था कि मंत्री दयाल दास बघेल और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब इस पर विजय शर्मा का भी जवाब सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री दयालदास बघेल को लेकर कहा कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बलौदाबाजार हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का मंगलवार को प्रदेशस्तरीय प्रदर्शन था.धरनास्थल के मंच से भी भूपेश बघेल का मंत्री दलायदास और विजय शर्मा के रिश्ते को लेकर बयान सामने आया. अब इसके जवाब में विजय शर्मा का भी पलटवार सामने आ गया है.
बलौदाबाजार हिंसा को लेकर भूपेश बघेल कहते रहते हैं कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है. उन्होंने ये तक कहा था कि बीजेपी के अंदर चल रही गुटबाजी की वजह से ही बलौदाबाजार में इतनी बड़ी घटना हुई. अब कांग्रेस के धरनास्थल से उन्होंने कहा कि मंत्री दयाल दास बघेल और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन दोनों के बीच शीत युद्ध चल रहा है खींचतान चल रही है.अगर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी सतनामी समाज के लोगों से मुलाकात कर लिए होते तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती.इस भाषण का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
विजय शर्मा ने बघेल को दिया ये जवाब
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पोस्ट के बाद इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का भी पलटवार सामने आया. उन्होंने सोशल मीडिया पर मंत्री दयालदास बघेल के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- दयाल दास बघेल मेरे बड़े भाई हैं. मैं उनके साथ उनकी चुनाव प्रचार के अभियान में भी रहा हूं. भूपेश बघेल जी के अपने मंत्रिमंडल के साथ जैसे संबंध थे वही उनको याद आ रहे हैं. हालांकि शर्मा के इस पोस्ट को रिशेयर करते हुए बघेल ने लिखा- तीर निशाने पर लगा है.
ADVERTISEMENT