BJYM कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच बोले भूपेश बघेल- ED और IT बीजेपी के दो विंग

ADVERTISEMENT

भूपेश बघेल- ED और IT बीजेपी के दो विंग
भूपेश बघेल- ED और IT बीजेपी के दो विंग
social share
google news

Bhupesh Baghel news: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा में भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) को भारतीय जनता पार्टी का दो विंग करार दिया है. वहीं सीएम को उनके कोरबा प्रवास के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा. जहां सीएम के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए गए, वहीं एक युवा कार्यकर्ता ने भरी सभा में काला झंडा दिखाया और मुर्दाबाद का नारा लगाया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को एक दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार कार्रवाई को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईडी और आईटी भारतीय जनता पार्टी की दो मजबूत विंग हैं लेकिन वे बूथ में जाकर वोट नहीं दिला सकती.

सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशी देने के कथन के पीछे खरीद-फरोख्त की संभावना के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने साफ किया कि उनकी पार्टी कांग्रेस कभी इस तरह के कार्य नहीं करती. तोड़फोड़ की राजनीति भारतीय जनता पार्टी करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन कोरबा के लिए बड़ी उपलब्धियों से भरा रहा है. सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट और मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया है और इसके साथ कई विकास कार्यो की सौगात दी गई है.

ADVERTISEMENT

कोरबा में मुख्यमंत्री भूपेश को दिखाया गया काला झंडा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम सभा में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब श्रोताओं की भीड़ के बीच से एक युवक अपनी कुर्सी पर उठ खड़ा हुआ और हवा में काला कपड़ा लहराते हुए भूपेश बघेल मुर्दाबाद का नारा लगाने लगा. कुछ देर के लिए तो सब स्तब्ध रह गए. तुरंत ही एक पुलिसकर्मी सक्रिय हुआ और नारा लगा रहे युवक को खींचकर कुर्सी से नीचे उतार दिया और अपने साथ सभा स्थल से ले जाने लगा.

इस बीच कुछ और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवक को घेर लिया और पीछे के रास्ते से अपने साथ लेकर सभा स्थल से बाहर चले गए. बाद में पता चला कि उक्त युवक भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता अजय कंवर है. सभा स्थल पर पहुंचने के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक निहारिका में भी काला झंडा दिखाया और भूपेश बघेल वापस जाओ की नारेबाजी की. सुभाष चौक से 10 से अधिक युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT