जातिगत जनगणना पर बस्तर में बोले पीएम मोदी- ‘मेरे लिए गरीबी सबसे बड़ी आबादी, संसाधनों पर पहला हक गरीब का’
PM Modi said in Bastar on Caste Based Census- जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. छत्तीसगढ़ के…
ADVERTISEMENT
PM Modi said in Bastar on Caste Based Census- जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. छत्तीसगढ़ के जगलदपुर में आदिवासियों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है. चाहे वह दलित, आदिवासी, पिछड़ा या सामान्य वर्ग के हों अगर वह गरीब है तो देश के संसाधन पर पहला हक उनका है. उन्होंने कांग्रेस पर देश में लोगों के बीच में खाई पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जितनी आबादी उतना हक की बात कर रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा आबादी हिंदुओं की है तो क्या हिंदू आगे बढ़कर अपना हक ले ले. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन उनके लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी है और गरीब का कल्याण ही उनका लक्ष्य है.
जगदलपुर में परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आजकल कांग्रेस के लोग जितनी आबादी उतना हक का राग अलाप रहे हैं. उन्होंने कहा, “लेकिन मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी है और उनका कल्याण ही मेरा लक्ष्य है.”
ADVERTISEMENT
‘सबसे ज्यादा आबादी हिंदुओं की…’
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक यहां पहला हक अल्पसंख्यकों का है. लेकिन आज वह क्या सोच रहे होंगे क्योंकि कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा. क्या आबादी के हिसाब हक मिलेगा. अल्पसंख्यकों को पहला हक नहीं होगा क्या? तो सबसे ज्यादा आबादी किसकी है? आगे बढ़कर हिंदू अपना हक ले ले क्या?
ADVERTISEMENT
‘मेरे लिए गरीबी सबसे बड़ी जाति’
पीएम ने कहा, “मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति है. कांग्रेस को देश विरोधी ताकतें चला रही है. इस देश के संसाधनों पर पहला हक भारत के गरीबों का है. सबसे बड़ी जाति गरीब की है. हमें गरीब की चिंता करनी है. चाहे वह दलित, आदिवासी, पिछड़ा या सामान्य वर्ग के हों अगर वह गरीब है तो देश के संसाधन पर पहला हक उनका है. कांग्रेस देश में खाई पैदा करना चाहती है. कांग्रेस ने देश को जाति के आधार पर बांटा और देश को गरीबी दी. जबकि भाजपा सामाजिक न्याय के लिए समर्पित है.”
ADVERTISEMENT
‘कांग्रेस ने बस्तर को नजरअंदाज किया’
पीएम ने कहा, “मेरे आदिवासी भाई-बहन चाहते थे कि अलग छत्तीसगढ़ बने इसलिए अटल जी की सरकार ने अलग छत्तीसगढ़ बनाया. कांग्रेस ने बस्तर को नजरअंदाज किया. उनको आपको परवाह नहीं थी. ये भाजपा सरकार है जिसने यहां मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बनाई. अटल जी की सरकार थी जिसने अलग जनजाति मंत्रालय बनाया.”
उन्होंने कहा, “मेरे जीवन का बहुत वर्ष आदिवासी क्षेत्रों में गुजारे. मेरा आपसे सीधा और दिल का नाता है. देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनाने का सौभाग्य भाजपा को मिला. भाजपा सरकार यूपीए की तुलना में पांच गुना ज्यादा बजट आदिवासियों के कल्याण के लिए देती है.”
‘क्यों नहीं आए सीएम?’
प्रधानमंत्री मोदी ने एनएमडीसी के स्टील प्लांट सहित 26,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इसे लेकर उन्होंने कहा कि इतना बड़ा कार्यक्रम था लेकिन राज्य सरकार के एक मंत्री भी नहीं आए. क्या मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उनको नहीं आना चाहिए था? मोदी ने कहा, “उनके नहीं आने के पीछे दो वजह है. पहला उनको सरकार जाने की चिंता है. वे सरकार बचाने म लगे. दूसरा कारण मोदी है. अगर मोदी के सामने जाना है तो कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है. वे यहां आने से डरते हैं.” बता दें कि मोदी सरकार पर स्टील प्लांट के निजीकरण का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और अन्य आदिवासी संगठनों ने बस्तर बंद का आह्वान किया है.
‘मोदी को है आपकी चिंता, कांग्रेस को नहीं’
मोदी ने आगे कहा कि भाजपा नेता बलिराम कश्यप लंबे समय से इस प्लांट के लिए मांग करते रहे. कांग्रेस ने कभी उनकी मांगें पूरी नहीं की. क्योंकि कांग्रेस की कट, कमीशन और करप्शन की सोच थी. कांग्रेस की नीति थी कि कच्चा माल विदेश भेजो और उससे बने उत्पाद को ज्यादा दाम में खरीदो. कोई सरकार होती तो उसकी प्राथमिकता होती तो वह यहीं प्लांट लगाती. यहां कांग्रेस ने कमाया लेकिन यहां के जवानों को कुछ नहीं मिला. लेकिन ये मोदी है ये जो आपके बीच पला बढ़ा है. ये आपकी चिंता करता है. इसलिए भाजपा सरकार ने लगभग 24 हजार करोड़ रूपये का स्टील प्लांट लगाया. यहां ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा. इसमें ज्यादा से ज्यादा निवेश होगा. एक दिन ऐसा आएगा जब बस्तर में पूरे हिंदुस्तान के लोग रोजगार के लिए आएंगे.
‘यह प्लांट बस्तर का, मोदी-कांग्रेस इसके मालिक नहीं’
पीएम ने कहा कि आज भी उन्होंने (कांग्रेस) झूठी बातें फैलाई लेकिन आप लोगों ने यहां आकर उनको तमाचा मारा. ये झूठी बातें फैलाकर इस स्टील प्लांट को हड़पना चाहते हैं. ये मोदी की गारंटी है कि ये मोदी नहीं होने देगा. उन्होंने कहा, “ये प्लांट बस्तर का है इसका मालिक बस्तर के लोग छत्तीसगढ़ के लोग हैं, मोदी इसका मालिक नहीं है. और ना ही मैं किसी कांग्रेस के नेता को इसका मालिक बनने दूंगा. कांग्रेस को कट कमीशन और बेइमानी करने का मौका नहीं दिया जाएगा.”
‘कांग्रेस ने नमक से आदिवासियों को ठगा…’
आदिवासी बाहुल्य जगदलपुर में संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड दिखाता है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को उनका परवाह नहीं है. उनको यहां की खनिज संपदा को लूटना है. ये खनिज संपदा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की नहीं है ये आपकी संपत्ति है. यहां की सरकार को यहां के खनिज से आठ हजार करोड़ मिले लेकिन उसमें भी कांग्रेस की सरकार ने घोटाला किया. कांग्रेस ने आदिवासियों के पूर्वजों को नमक से ठगा है. आपके दादा-दादी के साथ इन लोगों ने ऐसा किया. भाजपा की सरकार ने चावल के साथ नमक देना शुरू किया तब कांग्रेस का यह शोषण बंद हुआ.” उन्होंने कहा कि आज 90 वनोपज को केंद्र ने एमएसपी के दायरे में लाया. वनधन के जरिए भाजपा ने वनोपज के उचित दाम का रास्ता खोला. लेकिन कांग्रेस ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के कल्याण के लिए भाजपा की बनाई योजनाओं को बंद कर दिया. जैसे यहां भाजपा की सरकार बनेगी तेंदूपत्ता खरीदी के लिए पहले की तरह योजना बनाएगी.
धान का दाना-दाना खरीदती है मोदी सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपको धान की कीमतों के नाम पर धोखा दे रही है. जबकि सच्चाई ये है कि छत्तीसगढ़ के धान किसानों का दाना-दाना केंद्र सरकार, मोदी सरकार खरीदती है. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने एक लाख करोड़ रूपये धान खरीदी के लिए दी है.
‘पीएससी के गुहगारों को जेल में डालूंगा’
2014 से पहले जो दिल्ली में सरकार ती न तब अखबारों में घोटाले छाए रहते थे. विदेशों में भी भारत को बदनाम किया. जब 2014 में इस सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार बनी तब पूरी दुनिया में भारत का डंका बजने लगा. इसलिए ध्यान रखिए कि आज देश के बहुत कम राज्यों में कांग्रेस की सरकार बची है. जहां भी इनकी सरकार बनती है वहां ये जमकर लूटते हैं. राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को इन्होंने लूट का अड्डा बना दिया है. इन्होंने गौमाता के नाम पर भ्रष्टाचार किया. इन्होंने गोबर तक को नहीं छोड़ा. इन्होंने नौजवानों को रोजगार का वादा किया. लेकिन ये राजनीति और नौकरी में भी अपने बेटों को सेट करते हैं. ट्रांसफर और पोस्टिंग में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं. पीएससी में घोटाला हुआ. इसलिए छत्तीसगढ़ के लोग कह रहे हैं. अब नई सहिबो, बदल के रहिबो. आप आश्वस्त रहिए गुनहगार कितना भी ताकतवर हो मोदी उसको जेल में डालकर रहेगा.
इसे भी देखें- पीएम का बस्तर दौरा: दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे मोदी, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT