छत्तीसगढ़ Tak पर CM बघेल ने बताया कि यहां बीजेपी से कैसे छीन ली ‘राम’ और ‘गाय’ की राजनीति?

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Ram and cow issue in Chhattisgarh assembly elections: इंडिया टुडे ग्रुप के तक क्लस्टर का यूट्यूब चैनल और वेबसाइट छत्तीसगढ़ Tak की लॉन्चिंग के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात कही. एक सवाल के जवाब में सीएम बघेल ने बताया कि कैसे उन्होंने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के हाथों से ‘राम’ और ‘गाय’ की राजनीति (cow and ram politics) छीन ली.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राम की बात महात्मा गांधी करते थे जो हमारे सबसे बड़े नेता है. मरते वक्त भी उन्होंने ‘हे राम’ कहा था. राम तो हमारे थे. ये तो बीच में जय श्रीराम कहकर अपनाने लगे. कौशल्या के राम, शबरी के राम हमारे यहां हैं. जहां तक गाय का सवाल है तो हमने छत्तीसगढ़ की परंपराओं को पुनर्जीवित किया. 2 रुपए किलो में किसानों से गोबर खरीदा. इससे बनने वाले खाद से खेती आसान हो गई. साथ ही सड़कों पर गोवंश भी कम हो गए

गाय और राम का मुद्दा बीजेपी के लिए बचा नहीं- बघेल
बघेल ने आगे कहा- उनके (बीजेपी) लिए एमपी, राजस्थान और तेलंगाना आसान नहीं है. वहीं छत्तीसगढ़ को वे सबसे बड़ी चुनौती मान रहे हैं. यहां 15 साल में राम वनगमन पथ रमन सिंह नहीं बना पाए, जो हमने बना दिया है. गाय के नाम से वोट मांगते थे पर सेवा नहीं की. गाय के नाम पर देश और प्रदेश में मॉब लिंन्चिंग करते रहे. हमने ऐसी व्यवस्था कर दी कि 2 रुपए किलो गोबर, 4 रुपए लीटर गोमूत्र और गायों के लिए हजारों गौठान बनाए. अब ये मुद्दा उनके लिए यहां बचा ही नहीं है. ये गाय और राम के नाम पर वोट मांगते हैं. गाय के नाम से सावरकर का लेख और महात्मा गांधी का लेख पढ़ लीजिए. आपलोगों को अंतर समझ में आ जाएगा.

पहले छत्तीसगढ़ की चर्चा में नक्सल केंद्र में था
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ Tak को रिमोट का बटन दबाकर लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले नेशनल चैनल और अखबारों में छत्तीसगढ़ की नक्सल घटनाओं को ही दिखाया जाता था. इन 4-5 सालों में छत्तीसगढ़ की फिजा बदली है. अब यहां के संस्कृति, किसानों, गौपालों, राम वनगमन पथ की चर्चा होती है. लोग आकर्षित हो रहे हैं. पर्यटक भी आ रहे हैं. ये छत्तीसगढ़ की विशेषता है. इन वेशेषताओं पर निगाह जाने में 18 साल तक लग गए. अब छत्तीसगढ़ Tak के माध्यम से लोगों की बातें सरकार तक और सरकार की बातें जनता तक पहुंचेगीं. भूपेश बघेल ने हरिशंकर परसाई के लेख का जिक्र करते हुए कहा- पूरी दुनिया में गाय दूध देने का काम करती थी पर भारत में वोट दिलाने का काम करती है जो इनसे यहां छूट गई.

ADVERTISEMENT

हम जोड़ने का और ये तोड़ने का करते हैं काम- बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक सवाल के जवाब में कहा- लोकमान्य तिलक जी के समय, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी के समय को देखें. इन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया. वर्तमान में राहुल जी भारत जोड़ो की बात करते हैं. ये बहुत आसान है लोगों में नफरत फैलाना. ये (BJP) अग्रजों की फूट डालो राज्यों करो के तर्ज पर नफरत फैलाते हैं. इस प्रकार से ये समाज को बांटने का काम करते हैं.

छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर छत्तीसगढ़ियों की जीत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के राष्ट्रवाद से जुड़े सवाल के जवाब में कहा- गत समय हरेली के दिन ही गृहमंत्री अमित शाह आए थे. उस दिन उन्होंने बैल की पूजा की थी. आज पीएम के मंच पर देखा कि छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाए थे. वे हमारे पीछे-पीछे चल रहे हैं. जो लोग कलेक्ट्रेट में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाने का विरोध करते थे वे आज उनकी तस्वीर लगा रहे हैं. ये छत्तीसगढ़िया की जीत है. हमारे यहां अधिकारी भी छत्तीसगढ़ी सीख रहे हैं. किसी भी प्रदेश के उत्थान के लिए स्थानीय भाषा सीखना चाहिए.

ADVERTISEMENT

पूरा वीडियो इंटरव्यू यहां नीचे देखें

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:

‘फिर झूठ की बयार बहाने लगे मोदीजी’, PM ने कसा तंज तो CM भूपेश बघेल ने किया ये पलटवार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT