Lok Sabha Election 2024: भूपेश बघेल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? सचिन पायलट के इस बयान का क्या है मतलब
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस किसी भी तरह से रिस्क लेने के मूड में नहीं है. यही कारण है कि, लगातार पार्टी में बैठकों और मंथन का दौर जारी है.
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस किसी भी तरह से रिस्क लेने के मूड में नहीं है. यही कारण है कि, लगातार पार्टी में बैठकों और मंथन का दौर जारी है.
Chhattisgarh Congress- क्या इस बार कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ेंगे? यह छत्तीसगढ़ की राजनीति का सबसे चर्चित सवाल है. इस सवाल के जवाब का संकेत कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के बयान में ढूंढा जा सकता है.
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद सचिन पायलट ने कहा है कि प्रमुख नेताओं से खुले माहौल में चर्चा की. यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी है. मत प्रतिशत हमारा बराबर रहा है. नए और अनुभवी चहरों पर पार्टी दांव खेलेगी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने पर कहा कि निर्णय सीईसी लेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे बेहतर और सबसे टिकाऊ उम्मीदवार निकल कर आए. चुनाव हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं और चुनाव में हार जीत चलती रहती है. देखें पायलट ने और क्या-क्या कहा…
ADVERTISEMENT