छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया समिति का ऐलान, जानें किन-किन नेताओं को मिली जगह?

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को 22 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया. इस समिति के अध्यक्ष पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख दीपक बैज होंगे.

कांग्रेस की ओर से जारी इस सूची में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के अलावा राज्य सरकार में मंत्री ताम्रध्वज साहू और मोहन मरकाम के अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत इसके सदस्यों में शामिल हैं.

कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

ADVERTISEMENT

इस समिति में मोहम्मद अकबर, रवींद्र चौबे, शिवकुमार डहरिया, अनिला भेंडिया, जय सिंह अग्रवाल, गुरु रुद्र कुमार, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ला, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी और पारस चोपड़ा भी शामिल हैं.

अध्यक्ष, प्रदेश महिला कांग्रेस; अध्यक्ष, प्रदेश युवा कांग्रेस; अध्यक्ष, प्रदेश एनएसयूआई और मुख्य आयोजक, राज्य सेवा दल भी चुनाव समिति का हिस्सा होंगे.

ADVERTISEMENT

बता दें कि पिछले हफ्ते राजस्थान और तेलंगाना में पार्टी की प्रदेश चुनाव समितियों के गठन के कुछ ही दिनों बाद छत्तीसगढ़ के लिए समिति का ऐलान किया गया है.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने 28 जून को छत्तीसगढ़ में पार्टी की रणनीति और चुनाव तैयारियों पर चर्चा की थी, जहां एआईसीसी मुख्यालय में आयोजित की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने की थी. इस बैठक के बाद से, दो अहम घटनाक्रम हुए हैं-सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया और बैज ने मरकाम की जगह ली, बाद में मरकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT