‘फिर झूठ की बयार बहाने लगे मोदीजी’, PM ने कसा तंज तो CM भूपेश बघेल ने किया ये पलटवार

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

पीएम मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आए तो सूबे में सियासी वार-पलटवार भी खूब देखने को मिले. इसकी शुरुआत तो पीएम मोदी की तरफ से हुई, लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने भी सियासी जवाब देने में देर नहीं की. असल में पीएम मोदी ने शुक्रवार को रायपुर में एक कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ को 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार दिया. इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. हालांकि इस मंच से सियासत वाली बात नहीं हुई, लेकिन पीएम मोदी ने इसके तुरंत बाद बीजेपी की विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने इस रैली में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार पर चुन-चुनकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कथित शोराब घोटाले का मामला उठाया. साथ ही कांग्रेस पर 36 वादों के नाम पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया. पीएम मोदी ने ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री वाले फॉर्म्युले का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस पर तंज कसा. फिर क्या था, सीएम भूपेश बघेल ने भी इसपर पलटवार कर दिया.

ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना

सीएम भूपेश बघेल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक लंबा ट्वीट किया गया. इसमें भूपेश बघेल ने लिखा, ‘आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी. प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए. यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है. अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी?’

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

सीएम भूपेश बघेल ने आगे लिखा, ‘आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने ग़लत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए.छत्तीसगढ़ का बच्चा बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफ़ी हो गई थी. लेकिन भाजपा की सुई अटक गई है.’

ADVERTISEMENT

 

सीएम ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘भाजपा का ‘2100 रूपए क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है. वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है.अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता. आप भी नहीं.’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT