Chhattisgarh News: अमित शाह का छत्तीसगढ़ के लिए मिशन-11, इन चार सीटों पर फोकस

ADVERTISEMENT

देश किसका: इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में किसानों से केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर बातचीत की गई है. इस सर्वे रिपोर्ट में जो बातें निकल सामने आई है उससे बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है.

social share
google news

Chhattisgarh News- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. 22 फरवरी को अमित शाह का कोंडागांव में दौरा है.  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शाह कोंडागांव में क्लस्टर स्तरीय बैठक में शामिल हुए. इस कलस्टर बैठक में बस्तर लोकसभा सीट के साथ ही कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र को शामिल किया गया. देखें देश किसका-

विधानसभा चुनाव से पहले भी अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में अपना पूरा फोकस बना रखा था. अब लोकसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है. कोंडागांव में अमित शाह ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कलस्टर की बैठक के बाद जांजगीर पहुंचे.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभ सीटें आती हैं. और इस बार के विधानसभा में जांजगीर की सभी 8 सीटों पर बीजेपी को करारी शिकस्त मिली. कांग्रेस ने पूरी 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में लोकसभा चुनाव में जांजगीर की सीट जीतना बीजेपी के लिए मुश्किल हो सकता है.

इसी के चलते अमित शाह यहां भी पहुंच रहे हैं और विशेष रणनीति बनाई जा सकती है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव डिप्टी अरुण साव के साथ ही गृहमंत्री विजय शर्मा और बीजेपी के तमात बड़े नेता भी मौजूद रहे

ADVERTISEMENT

बीजेपी की इस हाईलेवल बैठक में 4 लोकसभा सीट बस्तर, कांकेर, महासमुंद और जांजगीर-चांपा पर फोकस होने की बात सामने आई है.

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा क्यों है अहम?

लोकसभा चुनाव को देखते हुए अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वर्तमान में बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में आए नतीजों से पार्टी आलाकमान में उत्साह है. ऐसे में प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतने के लिए अमित शाह का पूरा फोकस छत्तीसगढ़ पर है.

खासकर वर्तमान में जिन सीटों में कांग्रेस का कब्जा है, वहां आने वाले चुनाव में बीजेपी की जीत का परचम लहराने के लिए क्लस्टर की बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. अब शाह का चुनाव मंत्र लोकसभा में कितना काम आता है, ये तो देखने वाली बात होगी.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए किसानों पर कांग्रेस का बड़ा दांव, बघेल को है भरोसा!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT