CG Assembly Budget Session 2024- कांग्रेस पर ओपी चौधरी का वार- पिछली सरकार ने बिगाड़ा सिस्टम
CG Assembly Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन पिछली बघेल सरकार पर…
ADVERTISEMENT
CG Assembly Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन पिछली बघेल सरकार पर सिस्टम बिगाड़ने का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने सिस्टम को बिगाड़ दिया है जिसकी वजह से भ्रष्टाचारियों के पास ज्यादा पैसे गए.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि वित्तीय व्यवस्था सुधारने से भ्रष्टाचारियों की जेब में कम पैसे जाते हैं, सरकार के खजाने में ज्यादा पैसा जाता है. सिस्टम को बिगाड़ेंगे तो भ्रष्टाचारियों के पास ज्यादा पैसे जाएंगे और सरकार के पास कम.
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य है कि पिछले 5 सालों में सिस्टम को बिगाड़ा गया. भ्रष्टाचारियों की जेब में पैसे पहुंचाएं गए. हम पूरे समर्पित हैं. छत्तीसगढ़ में राजस्व आय में वृद्धि होगी व्यवस्था बनाएंगे.”
ADVERTISEMENT
बजट सत्र को लेकर क्या बोले वित्त मंत्री ओपी चौधरी?
चौधरी ने कहा कि 9 तारीख को 12:30 बजे बजट प्रस्तुत किया जाएगा. छत्तीसगढ़ का यह एक ऐतिहासिक बजट होगा. छत्तीसगढ़ के विकास को ऊंचाई पर पहुंचाने वाला होगा. वहीं तृतीय अनुपूरक आज प्रस्तुत किया गया, जिसमें जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप मोदी की गारंटी की दृष्टि से प्रावधान किए गए.
महतारी वंदन योजना पर क्या बोले चौधरी?
अधिकारी से राजनेता बने ओपी चौधरी ने बीजेपी की महत्वाकांक्षी योजना- महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि इसके पंजीयन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है. मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ की माताओं के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि भाजपा की साय सरकार ने महतारी वंदन योजना को लागू करने का निर्णय लिया. इसके तहत विवाहित महिलाओं को प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपए मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
चौधरी ने कहा कि माता बहनों के हाथ में पैसे जाने से महिला सशक्तिकरण होगी. यह पैसे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में खर्च होंगे. दूरगामी परिणाम के तहत इस योजना को लागू की गई है. यह क्रांतिकारी योजना साबित होगी.
इसे भी पढ़ें- CG Assembly Budget Session 2024: भूपेश बघेल ने राज्यपाल को दो बार टोका, लिया ओपी चौधरी का नाम
ADVERTISEMENT