देश का मिज़ाज सर्वे: छत्तीसगढ़ में हो गया खेल! जानें किस पार्टी को कितनी सीट?
Mood Of The Nation: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर क्या है छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की जनता का मिजाज? प्रदेश की 11 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश की जनता के मिजाज को भांपने के लिए इंडिया टुडे ने ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है. इसमें देश के साथ ही प्रदेश की राजनीति के बारे में भी खुलासे होंगे. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ और भी कई अहम सवालों को लेकर जनता का मिजाज जानने के लिए छत्तीसगढ़ Tak से जुड़े रहें.
इस सर्वे की मदद से जानने का प्रयास किया है कि अगर देश में आज चुनाव हुए तो किस पार्टी की सरकार बनेगी. इसके अलावा किसको कितनी सीटें मिल रही है? भारत का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री कौन है? राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का फायदा क्या बीजेपी को मिलेगा? देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए? जैसे सवालों पर जनता की राय जानने की कोशिश की गई है.
छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी नीत NDA और विपक्षी गठबंधन Indian National Developmental Inclusive Alliance के बीच ही है.
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 01:41 PM • 08 Feb 2024
देश का मिज़ाज सर्वे: छत्तीसगढ़ में हो गया खेल! जानें किस पार्टी को कितनी सीट?
देश का मिज़ाज सर्वे: छत्तीसगढ़ का सियासी माहौल जानने के लिए इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के आंकड़े सामने आए हैं. इसके अनुसार, अगर आज चुनाव हुए तो प्रदेश में एनडीए गठबंधन को 11 में 10 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 1 सीट आने की संभावना है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं जिसमें कांग्रेस के पास 2 अभी दो सीटें हैं, जबकि बीजेपी 9 सीटों पर काबीज है. - 01:40 PM • 08 Feb 2024
देश का मिज़ाज सर्वे: छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितना वोट प्रतिशत? चौंका देंगे आंकड़े...
देश का मिज़ाज सर्वे: छत्तीसगढ़ का राजनीतिक माहौल जानने के लिए इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के आंकड़े सामने आए हैं. इसके अनुसार, अगर आज चुनाव हुए तो छत्तीसगढ़ में इंडिया गठबंधन को 38.2 फीसदी वोट शेयर तो वहीं एनडीए गठबंधन को 53.9 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. - 12:43 PM • 08 Feb 2024
Lok Sabha Election 2024: MOTN सर्वे में क्या है जनता का मिजाज, छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीट? यहां जानिए
Lok Sabha Election 2024: MOTN सर्वे में क्या है जनता का मिजाज? छत्तीसगढ़ से जुड़े सर्वे में हम आपको बताएंगे कि राज्य की 11 लोकसभा सीटों को लेकर प्रदेश की जनता का क्या मिजाज है. इस बार किस दल को ज्यादा सीटें हासिल होने की संभावना है? अगर आज चुनाव होते हैं तो किस पार्टी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.
ADVERTISEMENT