लाइव
Chhattisgarh Vidhan Sabha LIVE: धर्मजीत सिंह ने कह दी इस्तीफे की बात, विधानसभा में जमकर हुई बहस
Chhattisgarh Vidhan Sabha LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार का दिन भी काफी हंगामेदार रहा. सदन में अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा उठा. इस दौरान बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह के बयान से सभी सन्न रह गए. जानें सदन में किन-किन मसलों पर बात हुई? पढ़ें छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर LIVE-
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 12:56 PM • 20 Feb 2024
Chhattisgarh Vidhan Sabha LIVE: धर्मजीत सिंह ने कह दी इस्तीफे की बात, विधानसभा में जमकर हुई बहस
Chhattisgarh Vidhan Sabha LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार का दिन भी काफी हंगामेदार रहा. सदन में अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा उठा. इस दौरान बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह के बयान से सभी सन्न रह गए. अवैध रेत खनन को लेकर भाजपा विधायक धरमजीत सिंह ने बड़ी चुनौती दी. उन्होंने कहा - अगर अभी 200 पोकलेन नदी में नहीं होंगे तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा. पूर्ववर्ती सरकार ने रेत का बड़ा खेल खेला है पूर्व की तरह पंचायत को देने की जरूरत है. 15 दिनों तक लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है. जुर्माने के प्रावधान से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है. विधायक धरमजित सिंह ने कहा, “रेत माफियाओं की दादागिरी चल रही है, यह खत्म हो, किसी तरह का सरकार ठोस पहल करे.” - 12:56 PM • 20 Feb 2024
Chhattisgarh Vidhan Sabha LIVE: रेत मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिया ये जवाब
Chhattisgarh Vidhan Sabha LIVE: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- हम इसपर कार्रवाई करेंगे. रेत की व्यवस्था में कैसे सुधार हो इसपर सरकार विचार कर उचित निर्णय लेगी.विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कठोर कार्रवाई करने और पखवाड़ा चलाने के लिए कहा है, जिस पर वित्त मंत्री ने हामी भरी. - 12:56 PM • 20 Feb 2024
Chhattisgarh Vidhan Sabha LIVE: विधायक रिकेश सेन ने अवैध रेत उत्खनन पर क्या कहा?
Chhattisgarh Vidhan Sabha LIVE: वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि खनिज मे बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है, अवैध बिक्री हुई है. इसमें जांच करानी चाहिए. जो खनिज जब्त किए गए वह कहां गया? इस पर ओपी चौधरी ने कहा कि खनिज उसे ही दे दिया जाता है, उससे पेनल्टी ली जाती है. विधायक रिकेश सेन ने कहा, कार्रवाई कर कड़ा संदेश देंगे, अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. ओपी चौधरी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जांच कराएंगे, कुछ विशेष हो तो उसकी सूची दें जांच होगी. - 12:56 PM • 20 Feb 2024
Chhattisgarh Vidhan Sabha LIVE: कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी रेत खनन पर उठाए सवाल
Chhattisgarh Vidhan Sabha LIVE: कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन क्या है ये बताएं, गांव वालों से अवैध वसूली किया जा रहा है? ओपी चौधरी ने कहा, उत्खनन बिना लीज के खोदा जा रहा हो वह है, ट्रक चल रहा है बिना रॉयल्टी के चल रहा है तो अवैध परिवहन के प्रकरण बनते हैं. गांव वालों को प्रताड़ित न किया जाए इसपर ध्यान दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT