सरकार जाने के बाद भी भूपेश बघेल, कवासी लखमा और ताम्रध्वज साहू की बढ़ गई इतनी संपत्ति

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया चुनावी मैदान पर हैं. इन नेताओं ने नामांकन के दौरान जो अपनी संपत्ति की जानकारी दी है, उससे पता चला है कि सरकार जाने के बाद भी इनके पैसे बढ़े हैं.

social share
google news

Chhattisgarh Loksabha Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सत्ता जाने के बाद भी कई कांग्रेस नेताओं की संपत्ति बढ़ी है. इस बार पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया चुनावी मैदान पर हैं. इन नेताओं ने नामांकन के दौरान जो अपनी संपत्ति की जानकारी दी है, उससे पता चला है कि सरकार जाने के बाद भी इनके पैसे बढ़े हैं.

प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है. भूपेश ने नामांकन के दौरान जो शपथ पत्र दिया है, उसके अनुसार उनके पास वर्तमान में 1 करोड़ 30 लाख 56 हजार 420 कैश है. चुनाव के दौरान उनके पास 56 लाख 3,923 रुपए थे. पूर्व सीएम की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के पास वर्तमान में 2 करोड़ 70 लाख 62 हजार 656 रुपए हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान इनके पास 1 करोड़ 38 लाख 15 हजार 326 रुपए थे.

कवासी की पत्नी के पास ज्यादा संपत्ति


वहीं बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस नेता कवासी लखमा, बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप से संपत्ति के मामले में बहुत आगे हैं. नामांकन के दौरान लखमा ने जो शपथ पत्र दिया है, उसके अनुसार उनके पास नगद 49 लाख 55 हजार 530 रुपए है. विधानसभा चुनाव के दौरान जब उन्होंने शपथ पत्र दिया था, उस दौरान उनके पास 34 लाख 71 हजार 40 कैश थे. कवासी लखमा के अलावा उनकी पत्नी कवासी बुधारी की आय बढ़ी है. उनके पास नगद और बैंक अकाउंट में वर्तमान में 28 लाख 70 हजार 560 रुपए बढ़ा है.जबकि विधानसभा चुनाव में उनके पास 21 लाख 77 हजार 739 रुपए थे.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ADVERTISEMENT

ताम्रध्वज साहू की बढ़ी संपत्ति


महासमुंद लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बने पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है. वर्तमान में ताम्रध्वज साहू के पास में 1 करोड़ 70 लाख 38 हजार 680 रुपए नगद है.विधानसभा चुनाव में इनके पास 1 करोड़ 46 लाख 47 हजार 738 रुपए कैश थे. ताम्रध्वज साहू बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी से नगद और संपत्ति के मामले में कई गुना आगे हैं.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT