कौन हैं सरगुजा से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह? चिंतामणि महाराज को ऐसे देंगी टक्कर!

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

सरगुजा लोकसभा सीट से लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने शशि सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया. उनका मुकाबला बीजेपी के चिंतामणि महाराज से होने जा रहा है. शशि युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं. वे सूरजपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य हैं. खास बात ये है कि उन्होंने जिला पंचायत का चुनाव बड़े अंतर से जीता था.

social share
google news

CG Lok Sabha Election:  सरगुजा लोकसभा सीट से लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने शशि सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया. उनका मुकाबला बीजेपी के चिंतामणि महाराज से होने जा रहा है.सरगुजा लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रहा है. ऐसे में हम अपनी रिपोर्ट में समझने की कोशिश करेंगे की कैसे शशि सिंह चिंतामणि महाराज को टक्कर दे पाती हैं.

विरासत में मिली राजनीति

शशि युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं. वे सूरजपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य हैं. खास बात ये है कि उन्होंने जिला पंचायत का चुनाव बड़े अंतर से जीता था. सूरजपुर जिले में तेजी से उभरीं युवा नेत्री गोंड़ जनजातीय समाज से आती हैं. इस कारण उनकी अच्छी सामाजिक पकड़ भी है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि शशि को राजनीति विरासत में मिली है.

शशि के दिवंगत पिता तुलेश्वर सिंह छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी सरकार में मंत्री थे. तुलेश्वर सिंह तेज तर्रार छवि के नेता थे, उन्हीं की छाप शशि सिंह पर पड़ी है. मुखर होकर शशि अपनी बात रखती हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के प्रथम चरण में शशि फुल टाइमर यात्री रहीं हैं. यात्रा में शामिल उन 100 युवाओं में शशि भी शामिल थी. इन्होंने 3500 किलोमीटर की यात्रा भी राहुल गांधी के साथ तय की थी.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी की हैं करीबी

राहुल गांधी के करीबी होने के कारण उनका नाम लोकसभा प्रत्याशी के रूप में सामने एक साल पहले ही आ चुका था.सरगुजा में उनका नाम चर्चा में आया तो पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी इनका समर्थन किया. शशि सिंह, टीएस सिंहदेव की करीबी भी मानी जातीं हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT