Tokhan Sahu BJP Bilaspur Election Result 2024: बिलासपुर सीट में बीजेपी का कब्जा बरकरार, तोखन साहू ने देवेंद्र यादव को हराया

ADVERTISEMENT

Tokhan Sahu
Tokhan Sahu
social share
google news

Bilaspur : Tokhan Sahu BJP Bilaspur Chhattisgarh Lok Sabha election result 2024: बिलासपुर लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024)के नतीजे सामने आ गए हैं. बिलासपुर से बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू (Tokhan Sahu) ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव (Devendra Yadav)को हरा दिया है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019( Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी के अरुण साव ने बाजी मारी थी.

क्या थे 2019 के नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव ने इस सीट पर कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को 1 लाख 41 हजार 763 वोट से हराया था, जो बहुत बड़ा मार्जिन था. अरुण साव को 6,34,559 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को 4,92,796 वोट मिले थे. 2014 में लखन साहू ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला को हराया था. तब लखन साहू  को 5,61,387 वोट और करुणा शुक्ला को 3,84,951 को वोट मिले थे.


कौन हैं तोखन साहू ? 

तोखन साहू वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. साल 2013 में पहली बार लोरमा से उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता था. उन्हें तब 52,302 मत मिले थे. उन्होंने साल 2014-15 में महिलाओं और बच्चों के कल्याण से संबंधित समितियों में सदस्यता ग्रहण की  और छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य भी रहे. साल 2015 में उन्हें संसदीय सचिव का पद सौंपा गया था.

ADVERTISEMENT

कौन है देवेंद्र यादव ?

देवेंद्र यादव 2018 में पहली बार भिलाई नगर से विधायक निर्वाचित हुए. 2023 के विधानसभा में उन्होंने अपनी जीत का रथ बरकरार रखा और दूसरी बार भिलाई नगर से चुनाव जीते. राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उनके नाम सबसे देश के सबसे कम उम्र (25) के महापौर बनने का रिकॉर्ड है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT