छत्तीसगढ़ ओपिनियन पोल: बीजेपी को लगा झटका, कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान; सीएम पर ये है राय
Chhattisgarh Opinion Poll– छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) को लेकर सियासी दल अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच अटकलों का…
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Opinion Poll– छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) को लेकर सियासी दल अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच अटकलों का बाजार भी गर्म है कि आखिर प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है. सत्तारूढ़ कांग्रेस अपनी सत्ता बरकरार रखेगी या फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यहां सरकार बनाएगी. ताजा चुनावी सर्वे ने अनुमान लगाया है कि छत्तीसगढ़ की जनता को किस पार्टी पर ज्यादा भरोसा है और कौन सीएम के तौर पर पसंदीदा चेहरा है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर (ABP News-C Voter Opinion Poll) ने शनिवार को ओपिनियन पोल में अंदाजा लगाया है कि प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है. यहां कुल 90 विधानसभा की सीटों में से कांग्रेस को 45-51 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि भाजपा को 36 से 42 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 2-5 सीटें जा सकती हैं.
वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस के पक्ष में 45 फीसदी और बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 12 फीसदी वोट मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के तौर पर की पहली पसंद भूपेश बघेल हैं. सर्वे के अनुसार राज्य की 46 प्रतिशत जनता चाहती है कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनें. जबकि दूसरे नंबर पर रमन सिंह हैं जिसे यहां की 21 प्रतिशत जनता सीएम के तौर पर देखना चाहती है.
ADVERTISEMENT
उत्तर रीजन में कौन आगे?
सीवोटर सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ के उत्तर रीजन यानी सरगुजा संभाग में भाजपा बढ़त बनाती नजर आ रही है. यहां की कुल 14 सीट में से भाजपा को 7-11 और कांग्रेस को 3-7 सीट मिलने का अनुमान लगया गया है. वहीं अन्य को एक सीट मिलने का अंदाजा है.
ADVERTISEMENT
वोट प्रतिशत की बात करें करें तो भाजपा को सबसे ज्यादा 48 फीसदी जबकि कांग्रेस को 40 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
दक्षिण रीजन में कौन आगे?
छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन यानी बस्तर में कांग्रेस को अधिक सीटे मिलती दिखाई दे रही हैं. सर्वे अनुसार, यहां की 12 सीटों में कांग्रेस को 5-9 सीटें मिल सकती हैं. जबकि भाजपा को 3-7 और अन्य के खाते में 0-1 सीट जा सकती है.
वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 45 फीसदी, बीजेपी को 42 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है.
मध्य रीजन में कौन आगे?
मध्य रीजन यानी बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग की 65 सीटों पर कांग्रेस को 34-38 और भाजपा को 23 से 27 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं अन्य को 0-4 सीट मिलने का अनुमान लगाया है.
वोट शेयर की बात करें तो यहां कांग्रेस को 46 फीसदी, भाजपा 42 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
कब है चुनाव?
90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों – 7 और 17 नवंबर को होंगे. 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए मतदान होंगे जबकि 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. बता दें कि कांग्रेस ने 2018 के चुनावों में शानदार जीत दर्ज की थी, कुल 68 सीटें जीतीं और आराम से सरकार बनाई. भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई, जबकि जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः 5 और 2 सीटें मिलीं. राज्य में कांग्रेस की मौजूदा ताकत 71 है.
इसे भी पढ़ें- नए ओपिनियन पोल से छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी कांग्रेस की टेंशन? आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान
ADVERTISEMENT