छत्तीसगढ़ चुनाव: पहले चरण के लिए कांग्रेस का जोर, दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, इन सीटों के लिए करेंगे सभा

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस एक बार फिर सत्ता बरकरार रखने के लिए पुरजोर कोशिश करती दिखाई दे रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार और रविवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में चार सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. यह चुनावी सभा पहले चरण में होने वाले मतदान के अंतर्गत आने वाली सीटों पर होने वाली है.

राज्य कांग्रेस की संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि गांधी शनिवार सुबह 11.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे एक रैली को संबोधित करने के लिए भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र में जाएंगे.

शुक्ला ने कहा, “वह दोपहर 2.40 बजे बस्तर क्षेत्र के कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फरसगांव में एक और रैली को संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENT

 

रविवार को कवर्धा और राजनांदगांव में सभा

रविवार को राहुल गांधी क्रमशः दोपहर 1 बजे और दोपहर 2.50 बजे राजनांदगांव और कवर्धा निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे.” राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह यहां से कांग्रेस के गिरीश देंवागन के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

पहले चरण का चुनाव कब है?

ये चार सीटें उन 20 सीटों में से हैं जिन पर 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. 90 सदस्यीय विधानसभा की शेष 70 सीटों पर चुनाव 17 नवंबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

 

30 अक्टूबर को पाटन आएंगी प्रियंका

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अक्तूबर को दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी छत्तीसगढ़ आएंगी.

इसे भी पढ़ें- ‘Rahul Gandhi को बना दो प्रधानमंत्री’, ऐसा क्या कर गए राहुल जो उठने लगी ऐसी मांग?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT