छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस का बड़ा दांव, प्रियंका गांधी ने लगाई वादों की झड़ी, यहां जानें सब कुछ

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit- कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में एक नई योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों के ऋण माफ करने और सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों सहित कई वादे किए. साथ ही उन्होंने परिवारवाद को लेकर भाजपा पर पलटवार भी किया.

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जलबांधा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 6,000 सरकारी उच्चतर माध्यमिक और उच्च विद्यालयों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस के सत्ता बरकरार रखने पर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया.

उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में दोबारा चुने जाने पर कांग्रेस महिलाओं के लिए प्रति गैस सिलेंडर 500 रुपये की सब्सिडी देने के लिए महतारी न्याय योजना शुरू करेगी. स्वयं सहायता समूहों के ऋण और सक्षम योजना के तहत महिलाओं द्वारा लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सड़क दुर्घटना एवं अन्य दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.”

ADVERTISEMENT

गांधी ने कहा कि 700 ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिससे उनकी कुल संख्या 1000 हो जाएगी क्योंकि 300 पहले से ही चालू हैं, जबकि ‘तिवरा’ (एक प्रकार की दाल) किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी.

उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों का 2018 तक का बकाया मोटर वाहन कर और 726 करोड़ रुपये का जुर्माना माफ किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस महासचिव ने भूपेश बघेल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग खुश हैं, जबकि पड़ोसी मध्य प्रदेश, जहां अगले महीने चुनाव होने हैं, के लोग अपनी भाजपा सरकार से नाखुश हैं.

ADVERTISEMENT

 

‘छत्तीसगढ़ अब मोटे अनाज के लिए प्रसिद्ध है’

गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और राज्य के सभी लोगों के लिए काम किया है और बस्तर, जो पहले नक्सली हिंसा के लिए जाना जाता था, अब मोटे अनाज के लिए प्रसिद्ध है. बघेल सरकार लोगों को संपत्ति वापस दे रही है, जबकि भाजपा उन्हें छीनकर “अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों” को सौंप रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंदरगाहों, हवाई अड्डों, रेलवे और पीएसयू को औने-पौने दाम पर उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा, “हम समानता, सशक्तिकरण और सभी के प्रतिनिधित्व के बारे में बात करते हैं. यह हमारी पार्टी की सोच है, जो महात्मा गांधी के विचार और दृष्टिकोण थे कि देश का विकास तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं होगा.”

गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक संसद में इस तरह पारित किया गया है कि इसे 10 साल बाद ही लागू किया जाएगा.

भाजपा की आलोचना करते हुए, गांधी ने दर्शकों से पूछा कि क्या वे उस पार्टी को वोट देंगे जो “आपको धर्म के नाम पर गुमराह करती है और केवल आपके जीवन में समस्याएं लाती है” या उसे जो “आपके विकास और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए काम करती है.”

 

खैरागढ़ राजपरिवार और गांधी-नेहरू परिवार के बीच संबंध का किया जिक्र

उन्होंने कहा कि खैरागढ़ (तत्कालीन) राजपरिवार और गांधी-नेहरू परिवार के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं, कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री बघेल उस रिश्ते को निभा रहे हैं और खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग पर भी ध्यान दे रहे हैं.

खैरागढ़ सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक यशोदा वर्मा को मैदान में उतारा है.

खैरागढ़ उन 20 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा। बिलासपुर जिले की छह सीटें उन 70 विधानसभा क्षेत्रों में से हैं, जहां 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.

 

परिवारवाद को लेकर किया पलटवार

बाद में बिलासपुर में बोलते हुए, गांधी ने कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी ने उनमें देशभक्ति इस तरह भरी कि दो पूर्व प्रधानमंत्रियों की हत्याएं भी देश के प्रति उनके विश्वास को नहीं हिला सकीं.

कांग्रेस में “परिवारवाद” (वंशवाद की राजनीति) के आरोपों पर राजनीतिक विरोधियों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “यह परिवारवाद नहीं है, यह राष्ट्र के प्रति देशभक्ति और अपने लोगों में विश्वास है.”

इंदिरा गांधी की सराहना करते हुए, जिन्हें 1984 में उनके अंगरक्षकों ने गोली मार दी थी, उन्होंने कहा, “हमारी दादी सिर्फ हमारी दादी नहीं बल्कि एक महान व्यक्तित्व थीं. कोई उन्हें इतनी हिंसक तरीके से कैसे मार सकता है? मैं अक्सर सोचती हूं कि उन्होंने देशभक्ति की कितनी भावना पैदा की होगी.” हमारे दिल में इतनी हिंसक घटना के बावजूद देश के प्रति हमारा विश्वास एक मिनट या एक सेकंड के लिए भी नहीं टूटा.”

उन्होंने कहा, “जब मैं 19 साल की थी तब मेरे पिता (जिनकी 1991 में तमिलनाडु में हत्या कर दी गई थी) के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी. लेकिन फिर भी हमारी आस्था और देशभक्ति बरकरार रही. मैं ये सब बातें इसलिए कह रही हूं क्योंकि जब हम नेहरू जी, इंदिरा जी के बारे में बात करते हैं और राजीव जी, जो हमारी आलोचना करते हैं वे तुरंत ‘परिवारवाद’ का मुद्दा उठा देते हैं.” गांधी ने जोर देकर कहा, चाहे आप (विरोधी) कुछ भी कहें, आप इस विश्वास और देशभक्ति को कभी नहीं तोड़ पाएंगे.

उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यदि वे जागरूक हैं तो कोई भी उनका भविष्य नष्ट नहीं कर सकता, उन्होंने कहा कि उनका ध्यान (मतदान करते समय) महाभारत के अर्जुन की तरह होना चाहिए, जिसका ध्यान पूरी तरह से लक्ष्य पर था.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सरकार बनते ही करवाएंगे जाति जनगणना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT